[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खुले ट्रांसफॉर्मर से पानी में फैला करंट, गधे की मौत:पशुपालक ने कूदकर बचाई जान, स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खुले ट्रांसफॉर्मर से पानी में फैला करंट, गधे की मौत:पशुपालक ने कूदकर बचाई जान, स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया

खुले ट्रांसफॉर्मर से पानी में फैला करंट, गधे की मौत:पशुपालक ने कूदकर बचाई जान, स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया

झुंझुनूं : झुंझुनूं में बिजली निगम की लापरवाही के कारण करंट लगने से एक गधे की मौत हो गई। जहां घटना हुई, वह शहर की प्रमुख सड़क है। हालांकि गनीमत रही गधा गाड़ी पर मौजूद करंट के दौरान कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई।

जानकारी के अनुसार के एक नंबर रोड़ पर स्थित चौधरी सोनोग्राफी सेंटर के पास खुले पडे़ ट्रांसफॉर्मर से कुछ दूरी पर गधा खड़ा था। ट्रांसफॉर्मर के पास पानी एकत्रित हो रहा था। पानी में अचानक करंट दौड़ गया। जिसकी चपेट में आने से वहां खड़े गधे की मौत हो गई। वहीं गधा गाड़ी पर बैठे मालिक ने कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे के दौरान मौक पर भीड़ जमा हो गई।

स्थानीय लोगों ने बिजली निगम के खिलाफ नारेबाजी की। गधे का मालिक नरेश ने बताया- उसकी जीविका का साधन गधा ही था। उसी के भरोसे परिवार का गुजर-बसर हो रहा था। गधे के मर जाने से उसके सामने आजीविका की मुश्किल खड़ी हो गई।

स्थानीय निवासी प्रदीप चंदेल ने बताया- झुंझुनूं में आए दिन हादसे हो रहे है, लेकिन बिजली निगम की आंख नहीं खुल रही है। अभी तो मानसून शुरू हुआ है, यदि बिजली निगम ने समय रहते कार्रवाई नहीं की तो हादसों में जनहानि भी हो सकती है। गौरतलब है करीब पांच दिन पहले भी झुंझुनूं में करंट से एक युवक की मौत हो गई थी।

Related Articles