[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पार्किंग को लेकर जिला प्रमुख के ड्राइवर का हंगामा:कार चालक से मारपीट कर शर्ट को फाड़ा, बोला- ‘दिख नहीं रहा मैडम खड़ी है ‘


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जोधपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पार्किंग को लेकर जिला प्रमुख के ड्राइवर का हंगामा:कार चालक से मारपीट कर शर्ट को फाड़ा, बोला- ‘दिख नहीं रहा मैडम खड़ी है ‘

पार्किंग को लेकर जिला प्रमुख के ड्राइवर का हंगामा:कार चालक से मारपीट कर शर्ट को फाड़ा, बोला- 'दिख नहीं रहा मैडम खड़ी है '

जोधपुर : जोधपुर कलेक्ट्रेट परिसर में जिला प्रमुख के सामने उनके ड्राइवर और गार्ड ने एक कार चालक को पीट दिया। कलेक्ट्रेट परिसर में जिला परिषद की पार्किंग में पूरा तमाशा हुआ, जिसे जिला प्रमुख खड़े-खड़े देखती रही। पिटाई के दौरान वाहन चालक का शर्ट फट गया और चोटिल हो गया। उसके बाद ड्राइवर ने उसे छोड़ा और जाने दिया। एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों पक्ष झड़प करते दिखाई दे रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार- रजिस्ट्री ऑफिस में एक व्यक्ति रजिस्ट्री करवाने के लिए आया था। उसने अपनी कार जिला परिषद की पार्किंग में खड़ी कर दी। वापस लौटते समय वह कार निकाल रहा था। तब जिला प्रमुख लीला मदेरणा के ड्राइवर वसनाराम से झड़प हो गई। करीब 20 मिनट तक चले घटनाक्रम में आस-पास के ऑफिस से भी कर्मचारी बाहर आ गए। जिला परिषद सीईओ उस समय मीटिंग में थे।

जिला प्रमुख के ड्राइवर ने धमकाया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार- रजिस्ट्री ऑफिस में आए एक व्यक्ति ने जिला परिषद की पार्किंग में अपनी कार खड़ी कर दी थी। उसकी कार के सामने जिला प्रमुख की गाड़ी खड़ी थी। इस पर व्यक्ति को अपनी कार निकालने की जगह नहीं मिली। उसने जिला प्रमुख के ड्राइवर वसनाराम से कार हटाने को कहा तो ड्राइवर भड़क गया। उसने कहा कि- ‘ये जिला प्रमुख की गाड़ी है यह कैसे हटेगी। दिख नहीं रहा मैडम यहां खड़ी है और यहां पार्किंग कैसे की।’

जिला परिषद की पार्किंग में हंगामे के दौरान जिला प्रमुख लीला मदेरणा।
जिला परिषद की पार्किंग में हंगामे के दौरान जिला प्रमुख लीला मदेरणा।

चाबी छीनकर की मारपीट

इस पर व्यक्ति ने अपनी कार निकालने के लिए आगे बढ़ा दी। उसकी कार जिला प्रमुख की कार से टच हो गई। इस पर गुस्सा होकर ड्राइवर वचनाराम ने उस व्यक्ति की कार के कांच पर मारा। उसने जैसे ही कांच नीचे किए, जिला प्रमुख के ड्राइवर ने उसकी चाबी छीन ली और पीटना शुरू कर दिया। वह व्यक्ति कार से बाहर नहीं निकला और कहा- मैं कार घुमाकर निकाल लेता हूं, आपकी गाड़ी आगे से हटा दे लेकिन जिला प्रमुख ने गाड़ी नहीं हटाई और मामला गरमा गया।

मामला बढ़ने पर समझाइश की

बारिश के कारण जिला परिषद में लाइट नहीं थी, ऐसे में स्टाफ भी बाहर ही खड़ा था। इसके बाद भी जिला प्रमुख सहित सभी लोग मूक दर्शक बन देखते रहें। ज्यादा भीड़ जुटने पर जिला प्रमुख लीला मदेरणा ने समझाया। इसके बाद बाकी लोगों ने उनके ड्राइवर से समझाइश की और उस व्यक्ति की जाने दिया।

रजिस्ट्री ऑफिस आने वाले लोग खड़ी करते गाड़ी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिला परिषद ऑफिस के बाहर हर व्यक्ति अपनी गाड़ी पार्क करता है, यह आम बात है। वहां जगह खाली होने से रजिस्ट्री ऑफिस आने वाले अपने वाहन अक्सर खड़े करते है। आज जिला प्रमुख की गाड़ी खड़ी होने से उस व्यक्ति को कार निकालने का रास्ता नहीं मिला। इस बात पर झड़प हो गई।

Related Articles