[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

179 वें दिन भी धरना जारी : नहर के लिए बलिदान मांगती है सरकार, तो देंगे डटकर होगा मुकाबला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

179 वें दिन भी धरना जारी : नहर के लिए बलिदान मांगती है सरकार, तो देंगे डटकर होगा मुकाबला

179 वें दिन भी धरना जारी : नहर के लिए बलिदान मांगती है सरकार, तो देंगे डटकर होगा मुकाबला

चिडावा : चिडावा-सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले नौजवान सभा के करण कटारिया की अध्यक्षता में आज 179 वें दिन भी जारी रहा। नहर को लेकर शेखावाटी में हर हरकत के साथ ही हलचल शुरू हो गई है तीन दिन पूर्व चल रहे प्रांतीय किसान शिविर में लालचौक पर चल रहे नहर आन्दोलन को लेकर हर मिनट का एवरेज आया है तथा स्पेशल इसी की चर्चा पुरे दिन व रात रही है। क्षेत्र का कोई मनुष्य, घर व गाँव बाकी नहीं रहा है कि यमुना के पानी की चर्चा ना हो कल हमारे मुख्यमंत्री जी को भी किसान सभा के नुमाइंदों द्वारा नहर के लिए ज्ञापन सौंपा गया है। इसी कड़ी में आज पांच किसानों का एक प्रतिनिधि मण्डल किसान सभा की महिला विंग अध्यक्षा सुनिता सांई पंवार की अगुवाई में आज जिला कलेक्टर झुंझुनूं को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें दर्शाया गया है कि मुख्यमंत्री जी स्पष्ट करें कि शेखावाटी क्षेत्र में नहर आऐगी या नहीं और आ रही है तो किस हालत में ओर कहाँ से व कब काम शुरू होने वाला है अन्यथा झूठ और जुमले बाजी से झुंझुनूं विधानसभा के उपचुनाव में जीत हासिल नहीं होगी हम किसानों ने भी कमर कसली है इससे आगे कुछ भी ठगाई बर्दाश्त नहीं होगी इस मुगालते में ना रहें। तथा दूसरी तरफ लालचौक पर नहर आन्दोलन में आज किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने वक्तव्य दिया है और साफ़ साफ़ जाहिर किया है और आगाह किया है कि सरकार का पानी देने का मुढ स्पष्ट नहीं है और होता तो जनता के सामने बार बार घोषणा ही क्यों की गई है कहीं भी सकारात्मक कदम कहीं दिखाई नहीं देता है। उन्होंने किसानों के साथ ही आमजन से भी आग्रह किया है कि धरना स्थल पर पहुँच कर समय दें तथा जुलाई में बहुत बड़ा आन्दोलन खडा़ करने वास्ते तैयारी करें हमें सरकार की बातों में दम नहीं लगता है और सच्चाई नजर नहीं आती है। पानी को तरसते इस क्षेत्र को बचाने की हिमाकत तो कोई नहीं दिखाता है सिर्फ गुमराह करो और वोट प्राप्त कर जीत हासिल करने के लिए अनेक प्रोपेगेंडा रचने से बाज नहीं आते हैं तो हम विनम्र शब्दों में अपील करते हैं पानी दो जो, हमारा हक व जरूरत है।वरना वो हाल व मंजर आन्दोलन के माध्यम से होता दिखाई देगा यहाँ कि देखते रह जाओगे, हम नहीं हटेंगे।

धरने पर आज किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष बजरंग बराला, तहसील कोषाध्यक्ष महेश चाहर, नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेंद्र शास्त्री, महिला विंग अध्यक्षा सुनिता सांई पंवार, ताराचंद तानाण, जयसिंह, नौजवान सभा के जयन्त चौधरी, सौरभ सैनी, प्रभुराम माली, राजवीर, आशिष स्वामी, भातीदेवी, आशा यादव, परी यादव, तीजा देवी, आरती, चमेली, दीपक कंवर,मांगेराम, विकास कुमार, रविकान्त, बन्टी हीरवा, अनिल कुमार, विकास, राजेश, आदि उपस्थित रहे

Related Articles