[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

IGI एयरपोर्ट हादसे पर मुआवजे का एलान, मृतक के परिजनों को 20 लाख घायलों को मिलेगा 3 लाख रुपए का मुआवजा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नई दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राज्य

IGI एयरपोर्ट हादसे पर मुआवजे का एलान, मृतक के परिजनों को 20 लाख घायलों को मिलेगा 3 लाख रुपए का मुआवजा

IGI एयरपोर्ट हादसे पर मुआवजे का एलान, मृतक के परिजनों को 20 लाख घायलों को मिलेगा 3 लाख रुपए का मुआवजा

नई दिल्लीः दिल्ली में सुबह से हो रही भारी बारिश के बीच शुक्रवार सुबह आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 एयरपोर्ट की छत गिर गई. हादसे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, घटना में 8 लोग घायल हो गए हैं. जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जिसके बाद नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू एयरपोर्ट टर्मिनल पर पहुंचे. जहां उन्होंने मृतक और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए की मदद और घायलों को 3 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया.

इस दौरान राम मोहन नायडू ने कहा कि भारी बारिश की वजह से एयरपोर्ट के बाहर स्थित छत का एक हिस्सा ढह गया. यह हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है. राहत-बचाव का काम तुरंत शुरू हो गया है. एयरपोर्ट का वही हिस्सा गिरा जो 3 महीने पहले बना. यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है.

गौरतलब है कि दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर वह छत गिरी है जिसका निर्माण 2008-09 के दौरान किया गया था. जीएमआर ने इस काम का ठेका निजी ठेकेदारों को दिया था.

Related Articles