[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सरकार की मंशा के अनुसार तत्काल करें ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सरकार की मंशा के अनुसार तत्काल करें ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान

जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने गोपालपुरा ग्राम पंचायत में आयोजित रात्रि चौपाल में सुनी आमजन की फरियाद

चूरू : जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने शुक्रवार को सुजानगढ़ ब्लाॅक की गोपालपुरा ग्राम पंचायत में रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके तत्काल एवं समयबद्ध निस्तारण के लिए संबधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए।

इस मौके पर जिला कलक्टर ने ग्रामीणों ने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रतिबद्ध है। स्वयं मुख्यमंत्राी और मुख्य सचिव के स्तर पर आमजन की समस्याओं और उनके समाधान की समीक्षा की जाती है। इसलिए ग्रामीण उचित तरीके से अपनी समस्याएं रखें, उनके समाधान के लिए समुचित प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार यह सुनिश्चित करें कि बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़े तथा लोगों की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ समयबद्ध ढंग से निस्तारण हो। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि बताई गई समस्याओं का लगातार फाॅलोअप का निस्तारण किया जाएगा।

एडीएम मंगलाराम पूनिया ने कहा कि गोपालपुरा गांव विकासशील सोच वाले जागरुक लोगों के गांव के तौर पर चर्चित है। ग्रामीण स्वयं जागरुक होकर सरकार की योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ उठाएं तथा यह कोशिश करें कि योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंच सके।

गोपालपुरा सरपंच सविता राठी ने जिला कलक्टर को ग्राम पंचायत में हुए विशिष्ट विकास कार्यों की जानकारी दी तथा विभिन्न आवश्यकताओं से भी अवगत करवाया। सरपंच राठी ने बताया कि स्टेट हाईवे के पास होने, खनन कार्य चलने तथा छापर रोड बंद होने से छोटी-बड़ी गाड़ियों का आवागमन बढ़ गया है, इसलिए यहां बाईपास का निर्माण किया जाना चाहिए। उन्होंने कटानी रास्ते से अतिक्रमण हटाने और राजस्व विभाग द्वारा रास्ता चिन्हित किए जाने के बावजूद सानिवि द्वारा सड़क नहीं बनाए जाने की बात कही, जिस पर जिला कलक्टर ने एडीएम मंगलाराम पूनिया सहित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए। सरपंच राठी ने इस दौरान गोचर में अवैध खनन को रोकने के लिए गोचर में चल रही खनन लीज बंद किए जाने, पीएचसी एवं पशु चिकित्सालयों में रिक्त पदों पर नियुक्ति करने, सूरवास सहित ढाणियों में बिजली-पानी समस्याओं के समाधान, गोचर एवं आबादी भूमि की पैमाइश सेटलमेंट टीम से करवाने, सूरवास को तालछापर से हटाकर डायरेक्ट विद्युत लाइन से जोड़ने की जरूरत बताई, जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई कर समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। राठी ने पंचायत में भामाशाहों द्वारा विभिन्न विद्यालयों में बनवाए जा रहे 11 कमरों, शौचालय, प्याऊ तथा ऑडिटोरियम की भी जानकारी दी।

रात्रि चैपाल में एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, तहसीलदार सुभाष चंद्र, एक्सईएन धीरचंद, सीबीईओ ओमप्रकाश केवटिया, एक्सईएन रामावतार सैनी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी बाबूलाल, गिरदावर मानवेंद्र कुमार, पटवारी महिपाल बिस्सू, उप सरपंच गणपत दास स्वामी, ग्राम विकास अधिकारी राजेश कुमार, कनिष्ठ सहायक ज्योति कच्छावा, त्रिलोक मेघवाल, पंच विक्रम चायल सूरवास आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व पंडित हरिप्रसाद ने स्वास्ति वाचन से चौपाल का आरंभ किया। महिलाओं ने मंगल गीत एवं पुष्प वर्षा से जिला कलक्टर एवं अधिकारियों का स्वागत किया। संचालन कवि हरिराम गोपालपुरा ने किया।

Related Articles