झुंझुनूं : कायमखानी कौम के संस्थापक राणा कर्मचंद चौहान उर्फ नवाब कायम खां की पुण्यतिथि पर उनकी जन्मस्थली ददरेवा में श्रद्धांजलि सभा हुई। सहभागी राजपूत परिवार के अध्यक्ष इंजीनियर महावीर सिंह शेखावत ने राजपूत व कायमखानी राजपूतों की सांझा सांस्कृतिक विरासत पर विचार रखे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में चौहान वंश का शासन लंबे समय तक रहा, जिसमें नवाब कायम खां की भी भागीदारी रही। अन्य वक्ताओं ने हमारे राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक, प्रशासनिक अधिकारों के लिए मिलकर आवाज उठाने पर जोर दिया।
इस दौरान सदीक खां, मुंशी खां, शफीक खां, अजीज खां, राजेश सिंह, उम्मेद खां, हिदायत खां, मांगू खां, शौकत खां, हाकम अली खां, शेर खां, महमूद खां, लियाकत खां, रमजान खां, हिदायत खां, उम्मेद खां, खुशाल बाबू, इशब खां, जंगशेर खां, हनीफ खां, शोकत खां, कैप्टन जंगशेर खां, अयूब खां, आरिफ खां, अब्बास खां आदि मौजूद थे।