हिंडौन में मूक बधिर बच्ची की मौत का मामला:न्याय दिलाने की मांग को लेकर झुंझुनूं में प्रदर्शन किया, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
हिंडौन में मूक बधिर बच्ची की मौत का मामला:न्याय दिलाने की मांग को लेकर झुंझुनूं में प्रदर्शन किया, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

झुंझुनूं : हिंडौन की डिंपल मीणा को न्याय दिलाने को लेकर गुरुवार को आदिवासी मीणा सेवा संस्थान की ओर से झुंझुनूं में प्रदर्शन किया गया। युवाओं ने कलेक्ट्रेट पर एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए दोषियों को सजा देने की मांग की। जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र मीणा ने बताया कि 9 मई को हिंडौन में मूक बधिर बच्ची डिंपल को ज्यादती कर जिन्दा जला दिया था। इस मामले में पुलिस के द्वारा मुश्किल से रिपोर्ट दर्ज की गई थी। बालिका आदिवासी समुदाय से होने के बावजूद पुलिस के द्वारा एससी-एसटी में धाराएं नहीं जोड़ी गईं हैं। ना ही पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया।
बच्ची ने मरने से पहले विशेषज्ञ की सहायता से आरोपियों की पहचान कर ली थी। लेकिन एक महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस दोषियों को पकड़ नहीं पाई है। पुलिस राजनीतिक दबाव के चलते मामले को दबाने का प्रयास कर रही है। ऐसे में सर्व समाज में भारी आक्रोश है। प्रदर्शन के बाद जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करने, बच्ची के परिवार को 50 लाख रुपए आर्थिक देने की मांग की। कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।