[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में तूफानी बारिश, ट्रांसफार्मर-खंभा टूटकर मकान पर गिरे:दीवार व पशुओं का बाड़ा टूटा; कई जगह गिरे पेड़


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़देशराजस्थान

झुंझुनूं में तूफानी बारिश, ट्रांसफार्मर-खंभा टूटकर मकान पर गिरे:दीवार व पशुओं का बाड़ा टूटा; कई जगह गिरे पेड़

झुंझुनूं में तूफानी बारिश, ट्रांसफार्मर-खंभा टूटकर मकान पर गिरे:दीवार व पशुओं का बाड़ा टूटा; कई जगह गिरे पेड़

झुंझुनूं : झुंझुनूं में आज प्री-मानसून की पहली बरसात हुई। शाम 5 बजे के बाद अचानक तेज हवा के साथ झुंझुनूं सहित आसपास के इलाकों में जोरदार बरसात हुई।

झुंझुनूं शहर में करीब आधे घंटे तक तेज बरसात हुई। उसके बाद बारिश की रफ्तार धीमी पड़ गई। बरसात से शहर के पंचदेव, खेमी सती, गांधी चौक, एक रोड़ नंबर पर पानी भरा गया। इससे वाहन चालकों को परेशानी को सामना करना पड़ा।

बारिश के साथ आए तेज झौकों से मलसीसर रोड पर तेलियान मोहल्ले में ट्रांसफार्मर व खंभा गिर गया। इससे घर की दीवार व पशुओं का बाड़ा टूट गया। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। इसके अलावा कई जगह पेड़ उखड़ने की सूचना है।

दीवार व पशुओं का बाड़ा टूटा
दीवार व पशुओं का बाड़ा टूटा

इससे पहले दिन की शुरुआत तेज धूप से हुई। दिनभर तेजी गर्मी और लू का असर रहा। अधिकतम पारा 46 डिग्री से ऊपर पहुंचने से गर्मी ने आमजन को बेहाल किया हुआ था। लेकिन अचानक मौसम पलटने से आमजन को गर्मी से राहत मिली।

कई जगह गिरे पेड़
कई जगह गिरे पेड़

तापमान की बात करें तो गुरुवार को पिलानी मौसम केन्द्र पर अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं न्यूनतम 29.5 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने आज झुंझुनूं सहित प्रदेश के कई जिलों में बारिश व ओले का अलर्ट जारी किया था।

Related Articles