बिना डॉक्टर के चल रहा था अस्पताल:बीएससी नर्सिंग कर्मी व एनएनएम देख रहे थे मरीज, मेडिकल भी सीज किया, ऑपरेशन ब्लैक थंडर
ऑपरेशन ब्लैक थंडर: जमजम अस्पताल को किया सीज, टीम ने छापा मारा तो नर्सिंगकर्मी करते मिले मरीजों का इलाज

झुंझुनूं : चिकित्सा विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के दीनदयाल नगर में चल रहे एक निजी अस्पताल को अनियमितता मिलने पर सीज किया है। अस्पताल में जांच करने पहुंची चिकित्सा विभाग की टीम को नर्सिंगकर्मी मरीज का इलाज करते हुए मिले, इसके बाद विभाग ने ऑपरेशन ब्लैक थंडर में अस्पताल को सीज कर दस्तावेज जब्त कर लिए।

सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी ने बताया कि सूचना मिली थी कि शहर के दीनदयाल नगर में जमजम नाम से एक अस्पताल अवैध रूप से संचालित है। जांच में सामने आया कि अस्पताल बिना एलोपैथिक डॉक्टर के चलाया जा रहा है, मौके पर एक बीएससी नर्सिंग कर्मी व एएनएम मरीजों को दवा लिखते व इलाज करते पाए गए।
स्वास्थ्य विभाग व औषधी नियंत्रक टीम ने मौके से उपकरण, दस्तावेज और अस्पताल में चल रहे मेडिकल स्टोर को भी सीज कर दिया। अस्पताल संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। पुलिस मौके से बीएससी नर्सिंगकर्मी, एएनएम व संचालक को साथ ले गई। मामले में अस्पताल संचालक के खिलाफ झुंझुनूं बीसीएमओ डॉ. रेखा ने कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है।