बोर्ड परीक्षा के टॉपर विद्यार्थियों का किया सम्मान
बोर्ड परीक्षा के टॉपर विद्यार्थियों का किया सम्मान

झुंझुनूं : अंजुमन जमिअतुल कुरैश कमेटी की ओर से मौलाना आजाद उमावि बिसाऊ में बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स का सम्मान किया। मुख्य अतिथि अध्यक्ष मोहम्मद अली, सचिव मोहम्मद युसूफ, मोहम्मद सादिक, मोहम्मद असलम चौहान, हाजी मोहम्मद फारुख, मोहम्मद इस्माइल तंवर, मोहम्मद आरिफ तंवर, लियाकत तंवर, निसार अहमद, जावेद सैयद, प्रधानाचार्य नरेंद्र गावड़िया ने बारहवीं बोर्ड की टॉपर्स हफ्सा, राहिला, सानिया, सायमा, साहिन, दसवीं बोर्ड की टॉपर्स अफरीन, आईशा, रहमत को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।