लिखित रूप से शटडाउन लेकर ही काम करें बिजलीकर्मी
लिखित रूप से शटडाउन लेकर ही काम करें बिजलीकर्मी

झुंझुनूं : राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को हुई। अधीक्षण अभियंता एमके टीबड़ा ने तकनीकी कर्मचारियों से जीरो एक्सीडेंट करने के लिए सुझाव मांगे। एसोसिएशन के जिला महामंत्री आशीष पचार ने बताया कि सोमवार को कर्मचारी सत्यपाल के साथ विद्युत हादसे से विद्य़ुत विभाग को क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा कि पीटीडब्लू बुक में लिखित रुप से शट डाउन लेकर जीएसएस में अर्थ करने और साइड पर कार्य करने से पहले उसकी फोटो पीटीडब्लू शट डाउन ग्रुप में भेजकर कनिष्ठ अभियंता से अनुमति मिलने पर ही कार्य करेंगे।
अन्यता अब निगम प्रशासन द्वारा सख्ती से उनके विरुद्ध कार्यवाही करवाई जाएगी। जिलाध्यक्ष विकास झाझड़िया ने बताया कि तकनीकी कर्मचारी कार्य करने से पहले सैफ्टी से कार्य करने की शपथ लेकर ही कार्य पर जाएंगे। जिला संरक्षक रवींद्र सैनी ने कर्मचारियों के लिए डिडकेक्टर टेस्टर, सेफ्टी आइटम उपलब्ध करवाने की मांग रखी। इस दौरान अरविंद मीणा, अशोक तेतरा आदि मौजूद थे।