[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

‘मैं फूंक मारकर, बालाजी बनकर पानी ला दूं, संभव नहीं’:पानी संकट पर जलदाय मंत्री बोले- भगवान से प्रार्थना करो, समय से पहले बारिश आ जाए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

‘मैं फूंक मारकर, बालाजी बनकर पानी ला दूं, संभव नहीं’:पानी संकट पर जलदाय मंत्री बोले- भगवान से प्रार्थना करो, समय से पहले बारिश आ जाए

'मैं फूंक मारकर, बालाजी बनकर पानी ला दूं, संभव नहीं':पानी संकट पर जलदाय मंत्री बोले- भगवान से प्रार्थना करो, समय से पहले बारिश आ जाए

जयपुर : राजस्थान में पानी के संकट पर जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि मैं फूंक मारकर, बालाजी बनकर पानी ला दूं, संभव नहीं। पानी तो जितना हमारे पास है, वही डिस्ट्रीब्यूट होगा। ​​​​​​जलदाय मंत्री चौधरी सोमवार को सचिवालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

जलदाय मंत्री ने कहा- जितना पानी हमारे पास है। उतना हम दे रहे हैं। जनता से अपील है कि वह पानी की बचत करे। जितना बीसलपुर में पानी है, जितनी हमारी कैपेसिटी है। उतना 100 परसेंट पानी जनता को दे रहे हैं। जयपुर में दे रहे हैं। मैं समाधान बता रहा हूं।

समाधान यह तो है नहीं कि मैं फूंक मार दूं और बालाजी बनकर…यहां लाकर यह कर दूं। जितना पानी हमारे पास उपलब्ध होता है। वही डिस्ट्रीब्यूशन करूंगा। उसमें कोई बेईमानी हुई तो सुचारू करेंगे। जो लीकेज हो रहा है उसको रोकेंगे। जो चोरी हो रहा है, वह लोग रोकेंगे।

जलदाय मंत्री ने कहा- मैं जयपुरवासियों और राजस्थानवासियों से अपील करना चाहता हूं ​कि पानी का सभी सदुपयोग करें। इस संकट में सहयोग जरूरी है। फ्लोराइड वाला पानी है तो उसे कपड़े धोने के काम लें। जहां पीने का शुद्ध पानी है। उसको सही ढंग से काम लें। पानी बचाएंगे तो ही बचेगा। आज टैंकरों से पानी देना पड़ रहा है। जब भूजल में पानी ही खत्म हो जाएगा तो टैंकर क्या करेंगे?

जलदाय मंत्री चौधरी सचिवालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
जलदाय मंत्री चौधरी सचिवालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

भगवान से प्रार्थना करो, बारिश अच्छी आ जाए, बीसलपुर नहीं भरा तो सोचो क्या हालत होगी?
चौधरी ने कहा- भगवान से प्रार्थना करो कि जल्दी से जल्दी बारिश हो जाए। जो व्यवस्था पहले हो जानी चाहिए थी, वो नहीं हुई। इस बार ईश्वर हमारे ऊपर मेहरबान नहीं रहा। भाग्य खराब हुआ और दुर्भाग्य से बारिश कम आई। बीसलपुर नहीं भरा तो सोचो क्या हालत होगी? ऐसा हुआ तो कहीं से ट्रेनों से भी पानी लाना पड़ेगा। यह स्थिति क्यों आई। अगर 5 साल पहले कांग्रेस सरकार इस पर काम करती तो आज यह स्थिति नहीं आती। अब हम ईआरसीपी पर काम कर रहे हैं।

पानी की 100 प्रतिशत शिकायतें दूर नहीं कर सकते
जलदाय मंत्री ने कहा- पिछले तीन चार साल में कोई भर्ती नहीं हुई। कांग्रेस राज में जेईएन के 100 पदों को छोड़ भर्ती नहीं हुई। मेरे पास विभाग की शिकायतें आती रहती हैं। हर जिले से शिकायतें हैं। हम शत प्रतिशत पानी की शिकायतें दूर नहीं कर सकते। आने वाले समय में पानी की बड़ी तकलीफ है। ईश्वर से प्रार्थना कीजिए कि बारिश आ जाए।

​​​​​हमारे पानी के 8 लाख कनेक्शन बढ़े, इससे पानी की मांग बढ़ी
हर साल गर्मी में पानी की दिक्कत रहती है। 2018 के बाद ऐसी हालत बनी है कि तापमान अचानक बढ़ गया है। इस साल हमारे बांधों में 35 फीसदी पानी बचा है। अब तक हर साल 35 से 45 डिग्री के बीच तापमान रहता था। इस बार तापमान 45 से 50 डिग्री के बीच हो गया है। तापमान ज्यादा होने से संकट हुआ है।

पिछली सरकार ने पांच साल ईआरसीपी का काम किया होता तो आज ये हालात नहीं होते। हमारे पानी के कनेक्शन बढ़ गए। इससे भी पानी की डिमांड बढ़ी है। हमारे पानी का स्तर 100 फीट नीचे चला गया। हमारे पानी के कनेक्शन 8 लाख बढ़ गए, इससे भी पानी की डिमांड बढ़ी है। हम जनता को पेयजल सप्लाई का प्रयास कर रहे हैं। पिछली कांग्रेस सरकार अगर ईआरसीपी पर काम करती तो जनता को दिक्कत नहीं होती। अब नदियां जुड़ेंगी और ईआरसीपी का काम पूरा होगा, तब पानी का संकट दूर होगा।

मंत्रीजी ! अपनी शपथ मत भूलिए

मैं कन्हैयालाल चौधरी ईश्वर की शपथ लेता हूं कि… मंत्रीजी! आप शायद ये शपथ भूल गए हैं, इसलिए जनमानस शेखावटी पूरी विनम्रता और जिम्मेदारी के साथ आपको ये शपथ याद दिला रहा है।

आपने कहा था कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक पालन करूंगा, लेकिन आप तो भगवान को बहाना बनाकर जलदाय मंत्री के अपने कर्तव्यों से पल्ला झाड़ते दिख रहे हैं।

आपने कहा था भय या पक्षपात, अनुराग या द्वेष के बिना, सभी प्रकार के लोगों के प्रति न्याय करूंगा। रिकॉर्ड तोड़ती गर्मी के बीच पानी संकट से जूझ रही जनता को भगवान भरोसे छोड़ना कहां का न्याय है?

आपने कहा- मैं फूंक मारकर समाधान नहीं कर सकता, लेकिन समाधान के लिए उपाय तलाशना तो बतौर जलदाय मंत्री आपकी ही जिम्मेदारी है।

आपने कहा- भगवान से प्रार्थना करो कि जल्दी से जल्दी बारिश हो जाए। बिल्कुल पूरा राजस्थान ये प्रार्थना कर ही रहा है, लेकिन आपको प्रार्थना के साथ-साथ प्लानिंग भी करनी होगी कि अगर बारिश में देरी होती है तो जलसंकट से निपटने के लिए आप क्या उपाय करेंगे। …क्योंकि राजस्थान के हर घर, हर कंठ तक पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी आपकी ही है।

बीसलपुर बांध में केवल 32 प्रतिशत पानी बचा
जयपुर और अजमेर को पानी सप्लाई करने वाले बीसलपुर बांध में केवल 32 प्रतिशत पानी बचा है। बीसलपुर का गेज 310 आरएल मीटर तक पहुंच चुका है, कुल भराव क्षमता 315.50 मीटर है। 1095 एमक्यूएम मीटर में से 356 एमक्यूएम पानी बचा है।

राज्य के बड़े बांधों में 48 प्रतिशत पानी, चार बड़े बांध पूरी तरह खाली
राज्य के बड़े बांधों में राणा प्रताप सागर में 67 प्रतिशत, कोटा बैराज में 99 प्रतिशत, जवाहर सागर में 80 प्रतिशत और माही बजाज सागर 40 प्रतिशत पानी बचा है। जवाई बांध में 20 प्रतिशत, जयसमंद बांध में 48 प्रतिशत, जाखम बांध में 20 प्रतिशत पानी बचा है। जोधपुर का सरदार समंद बांध पूरी तरह खाली है। जयपुर जिले के तीनों बड़े डेम रामगढ़,कालख और छापरवाड़ा पूरी तरह खाली है।

शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान
फलौदी 49.4 प्राप्त नहीं
बाड़मेर 49.3 32.0
जैसलमेर 48.7 30.0
श्रीगंगानगर 48.3 30.6
कोटा 48.2 36.0
बीकानेर 48.2 31.4
चूरू 48.0 30.0
जयपुर 46.4 33.6

Related Articles