पूर्वी अवाना को मिला जननायक का आशीर्वाद
पूर्वी अवाना को मिला जननायक का आशीर्वाद

खेतड़ी नगर : खेतड़ी उपखण्ड क्षेत्र के गोठड़ा ग्राम की पूर्वी अवाना सुपुत्री बबलु अवाना (पुर्व सरपंच गोठड़ा) ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सोमवार को जारी परीक्षा परिणाम में कला संकाय में 96.20% अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर आज जन संवाद केन्द्र, पर जननायक विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने पूर्वी अवाना को मिठाई खिलाकर 1100 रू का नगद उपहार दिया। इस अवसर पर विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने पूर्वी अवाना को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके राजेश पायल, पूर्ण अवाना, रामनिवास लादी, धर्मपाल मास्टर, राम सिंह प्रधान, अजय कुमार केडिया, सुरेन्द्र काजला, अनिल सचिव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।