[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मोहनसिंह निर्वाण शाकम्बरी सेवा समिति के अध्यक्ष का किया सम्मान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मोहनसिंह निर्वाण शाकम्बरी सेवा समिति के अध्यक्ष का किया सम्मान

मोहनसिंह निर्वाण शाकम्बरी सेवा समिति के अध्यक्ष का किया सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता 

खेतड़ी : खेतड़ी उपखण्ड क्षेत्र के गाडराटा सुन्दर दास धाम पर शाकम्बरी निर्वाण राजपूत सेवा समिति के पुनः अध्यक्ष बनने पर मोहनसिंह निर्वाण का मंगलवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर गाडराटा, ढाणी अर्जुनवाला व जोधावाली के राजपूत समाज के सदस्य उपस्थित रहे। मोहनसिंह निर्वाण का श्रीपाल सिंह, जयवीर सिंह, मुकेश सिंह, जगत सिंह, नंदा सिंह, बिच्छू सिंह, भोलासिंह, शुभम, विक्रम ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।

महिपाल सिंह, जगदीश सिंह, गोकुल सिंह, विजय पाल सिंह, मदनसिह,‌नरेशसिंह, ओमवीर सिंह, हरपाल सिंह, सहदेव सिंह, हरेंद्र सिंह, शेर सिंह, भगतसिंह विजयपाल सिंह अध्यक्ष सुन्दर दास सेवा समिति ने माला व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस मौके पर मोहनसिंह निर्वाण ने कहा कि समाज के लोगों ने जो जिम्मेदारी उन्हें दुबारा दी है वे उसका पुर्ण रूप से मान सम्मान के साथ समाज हित में उपयोग करेंगे। कार्यक्रम के अंत में मोहनसिंह निर्वाण ने बाबा सुन्दर दास के धोक लगाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

Related Articles