सिविल सेवा में चयन होने पर खुशहाली का किया स्वागत
सिविल सेवा में चयन होने पर खुशहाली का किया स्वागत

चूरू : यूपीएससी में अखिल भारतीय स्तर पर 61वीं रैंक हासिल करने वाली बीकानेर की खुशहाली सोलंकी का चूरू आने पर स्वागत किया तथा उन्हें घोड़ी पर बैठाकर जुलूस निकाला। एक्सईएन राजेश सोलंकी की पुत्री बुधवार शाम को ट्रेन से चूरू आई। उनका हाजन रजिया भाटी ने साफा पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। कौम काजियान के सदर संजय भाटी, डॉ. जाकिर झारिया, रहीश भाटी, आबिद खां मोयल, अब्दुल जब्बार, बीएल सोनी, पार्षद शाहरुख खान, इस्माइल भाटी, तौफिक खान आदि मौजूद रहे।