[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू में मूंग की फसल पर गोजा लट का प्रकोप:किसानों को भारी नुकसान, गिरदावरी और मुआवजे की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू में मूंग की फसल पर गोजा लट का प्रकोप:किसानों को भारी नुकसान, गिरदावरी और मुआवजे की मांग

चूरू में मूंग की फसल पर गोजा लट का प्रकोप:किसानों को भारी नुकसान, गिरदावरी और मुआवजे की मांग

चूरू : चूरू जिले में मूंग की फसल में गोजा लट के प्रकोप से किसान परेशान हैं। जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिहाग ने जिला कलेक्टर अभिषेक सुराना को ज्ञापन सौंपा। सिहाग ने बताया कि गोजा लट के कारण मूंग की फसल बर्बाद हो रही है। किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से प्रभावित क्षेत्रों की गिरदावरी कराने और किसानों को मुआवजा देने की मांग की है।

इसके साथ ही सीतसर गांव में लगातार हो रही बकरी चोरी का मामला भी उठाया गया। एक ही किसान की तीन बार बकरियां चोरी हुई हैं। नामजद शिकायत दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश है। ज्ञापन में पुलिस से तुरंत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की गई है।

Related Articles