स्वीमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत:दोस्तों के साथ नहाने गया था, पुलिस ने की जांच शुरू
स्वीमिंग पूल में डूबने से युवक की मौत:दोस्तों के साथ नहाने गया था, पुलिस ने की जांच शुरू

सरदारशहर : सरदारशहर के बीकानेर रोड स्थित एक स्विमिंग पूल में नहा रहे एक 25 साल युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने युवक के शव को स्विमिंग पूल से निकालकर राजकीय अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। शुक्रवार को पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
हैड कांस्टेबल महिपाल सिंह ने बताया कि मृतक के छोटे भाई पप्पू भारती ने रिपोर्ट दी है कि मेरा बड़ा भाई भागीरथ भारती (25) पुत्र धन्ना भारती सरदारशहर आया हुआ था। शुक्रवार को वो बीकानेर रोड स्थित एक स्विमिंग पूल में गांव के दोस्त बंसी भारती, महेंद्र गोसाई, दिनेश सोनी, विनोद आदि के साथ नहाने गया था। नहाते समय मेरे बड़े भाई भागीरथ भारती डूब गया।
पप्पू ने अपने भाई की मौत पर किसी पर भी शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस ने पप्पू के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।