बिना स्वीकृति के बन रहे तिरपाल गोदाम, जांच की मांग
बिना स्वीकृति के बन रहे तिरपाल गोदाम, जांच की मांग

सुजानगढ़ : शहर की तिरपाल मंडी में बिना स्वीकृति के बन रहे व्यावसायिक गोदाम व दुकानों की जांच की मांग को लेकर नगरपरिषद आयुक्त दिलीपकुमार शर्मा को ज्ञापन दिया गया। नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों की ओर से दिए ज्ञापन में लिखा गया कि नगर परिषद के क्षेत्र में तिरपाल के सैकड़ों गोदाम बने हुए हैं और लगातार बनते जा रहे हैं। ये गोदाम बिना भू परिवर्तन और व्यवसायिक स्वीकृति के बनाए जा रहे हैं।
ज्ञापन में लिखा कि इन गोदामों को व्यवसायिक भू परिवर्तन करवाने की कार्रवाई की जाए तो नगर परिषद को बड़ा रेवेन्यू मिल सकता है। ज्ञापन देने वालों में पार्षद दीनदयाल पारीक, पंकज घासोलिया, पुरुषोत्तम शर्मा, कमल दाधीच व प्रकाश भार्गव आदि मौजूद थे।