जिला प्रभारी सचिव ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक:निर्माणधीन एमसीएच अस्पताल का काम जल्द पूरा करने के दिए निर्देश, बोले- जिला अस्पताल में सफाई पूरा ध्यान दें
जिला प्रभारी सचिव ने ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक:निर्माणधीन एमसीएच अस्पताल का काम जल्द पूरा करने के दिए निर्देश, बोले- जिला अस्पताल में सफाई पूरा ध्यान दें

नीमकाथाना : नीमकाथाना में जिला प्रभारी सचिव इंद्रजीत ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल-विद्युत आपूर्ति, सुचारु करने के निर्देश दिए हैं। वही प्रभारी सचिव ने निर्माणधीन एमसीएच हॉस्पिटल और जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।
प्रभारी सचिव इंद्रजीत ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कहा कि जिले में पेयजल आपूर्ति को सुचारु रूप से बानाएम रखकर लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करायें, पेयजल विभाग के जो प्रोजेक्ट स्वीकृत है उसमें गति लाकर कार्यों को चालू करें। उन्होंने विशेष रूप से विद्युत छीजत में कमी लाने के निर्देश भी दिए। जिले में हो रहे अवैध खनन पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कृषि विभाग जिले में पानी की कमी को देखते हुए किसानों को ऐसी फसले बोने के लिए प्रेरित करे जो कम पानी में तैयार हो जाए। गर्मी के मौसम में पशु-पक्षी के लिए पानी की उचित व्यवस्था, पशु चिकित्सालयों में दवाइयों की कमी को पुरा करने निर्देश। सभी विभाग ई-फाईलिंग पर फोक्स करे।

जिला प्रभारी सचिव ने जिला अस्पताल, निर्माणाधीन जनाना अस्पताल, जिला अस्पताल और इंडोर स्टेडियम का किया। निरीक्षण प्रभारी सचिव इंद्रजीत ने जिला कलेक्टर शरद मेहरा के साथ जिला अस्पताल का निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रभारी सचिव ने इस दौरान अस्पताल में मरीजों को उपलब्ध करवाए जाने वाले व्यवस्थाओं को देखा और उनको बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं सहित अन्य योजनाओं की जानकारी ली। अस्पताल में सफाई व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने जांच लैब, दवाई वितरण केन्द्र, आईसीयू वार्ड, प्रसव कक्ष का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही चिकित्सालय परिसर में होने वाली जांचों की व्यवस्थाओं को देखा और मरीजों के परिजनों से चिकित्सालय में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में संवाद भी किया।