मिस राजस्थान की टॉप 28 फाइनलिस्ट का अनाउंसमेंट 12 मई:डिजाइनर समर कलेक्शन के साथ फाइनलिस्ट करेंगी रैंप वॉक, ब्यूटी पेजेंट के मंच पर दिखाएंगी अपना टैलेंट
मिस राजस्थान की टॉप 28 फाइनलिस्ट का अनाउंसमेंट 12 मई:डिजाइनर समर कलेक्शन के साथ फाइनलिस्ट करेंगी रैंप वॉक, ब्यूटी पेजेंट के मंच पर दिखाएंगी अपना टैलेंट

जयपुर : फ्यूजन ग्रुप द्वारा व रूवी डिजिटल के सहयोग से आयोजित राजस्थान के ब्यूटी पेजेंट मिस राजस्थान की टॉप 28 फाइनलिस्ट का ऑफिशल अनाउंसमेंट 12 मई को डीसीएम अजमेर रोड स्थित होटल रीगल में किया जाएगा।
आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि 5000 से ज्यादा गर्ल्स के रजिस्ट्रेशन के बाद ऑडिशन प्रक्रिया से गुजर कर टॉप 70 गर्ल्स इंटरव्यू राउंड में पहुंची और 150 से जादा गर्ल्स वाइल्ड कार्ड प्रक्रिया से भी गुजरी । इन सभी में से टॉप 28 कंटेस्टेंट को मिस राजस्थान में जगह मिल जाएगी जिसका ऑफिशल अनाउंसमेंट डीसीएम स्थित होटल रीगल में 12 मई को किया जाएगा। उसके साथ ही टॉप 28 की ग्रूमिंग ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी।
19 मई से 21मई 22 गोदाम स्थित होटल हिल्टन में व 22 मई से 25 मई एम आई रोड़ स्थित होटल सरोवर पोर्टिको मे फिनाले वीक में ग्रूमिंग ट्रेंनिंग सेशंस व प्री इवेंट्स का आयोजन किया जाएगा।
मिस राजस्थान का ग्रैंड फिनाले राउंड बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। इस ग्रैंड फिनाले में मंदाकिनी के डिजाइनर प्रशांत कुमार पोद्दार का कलेक्शन शोकेस किया जाएगा। इसके साथ ही निवारा कॉलेज आफ डिजाइनिंग के 28 स्टूडेंट द्वारा डिजाइन किए गए आउट फिट से ओपनिंग एक्ट किया जाएगा।