मुकुंदगढ़ पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार:नाबालिग का घर से किया था अपहरण, पुलिस ने कार्रवाई कर 48 घंटे में ही पकड़ा
मुकुंदगढ़ पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार:नाबालिग का घर से किया था अपहरण, पुलिस ने कार्रवाई कर 48 घंटे में ही पकड़ा
मुकुंदगढ़ : मुकुंदगढ़ पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एसएचओ महेंद्र सिंह यादव ने बताया कि मामला दर्ज होने के 48 घंटे में ही आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी का पीसी रिमांड लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है।
एसएचओ ने बताया कि आरोपी चिड़ावा के निजामपुरा निवासी अरशद कायमखानी को पुलिस टीम ने उसके गांव में घर से गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पीड़िता ने 6 मई को अपहरण कर ज्यादती का मामला दर्ज कराया था जिसके बाद पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर टीम गठित की। टीम में एसएचओ के साथ हेड कांस्टेबल दामोदर प्रसाद , रीडर रजत कुमार व महिला कांस्टेबल मंजू टीम में शामिल थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पीड़िता को बाइक से खुडाना ले गया और वहां उसके साथ ज्यादती की फिर वापस उसे गांव छोड़ गया। जिसके बाद यहां आकर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताई तो परिजनों ने थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने वारदात में काम में ली गई बाइक को भी जब्त कर लिया। फिलहाल रिमांड लेकर आरोपों से पूछताछ में जुटी है।