[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकेआरडी अस्पताल में किया अग्निशमन मॉक ड्रिल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सीकेआरडी अस्पताल में किया अग्निशमन मॉक ड्रिल

सीकेआरडी अस्पताल में किया अग्निशमन मॉक ड्रिल

झुंझुनूं : सीकेआरडी अस्पताल में गुरुवार को अग्निशमन मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। अस्पताल के एचआर रामनिवास जाखड़ व जनरल मैनेजर नरेंद्र माहिच ने बताया कि टीकेएन फायर एंड सेफ्टी एजेंसी के अग्नि सुरक्षा पर्यवेक्षक अमीलाल के नेतृत्व में अग्निशमन की टीम ने मॉक ड्रिल किया। सबसे पहले दोपहर 2 बजे फायर अलार्म बजाया गया और कोड रेड सक्रिय किया। लिफ्ट को बंद कर ऊपरी मंजिलों से नीचे आने के लिए केवल सीढ़ियों का उपयोग किया।

अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों व छात्रों को असेंबली पॉइंट के पास ग्राउंड फ्लोर पर इकट्ठा किया। मॉक ड्रिल में 52 कर्मचारी व छात्र के अलावा असेंबली पॉइंट के पास इंतजार कर हे मरीजों व उनके परिचारकों ने भी हिस्सा लिया। टीकेएन फायर एंड सेफ्टी के अग्नि सुरक्षा पर्यवेक्षक अमीलाल ने आग के प्रकार, इसके खतरों, नियंत्रण और आग बुझाने पर व्याख्यान दिया। आग लगाकर विभिन्न प्रकार के आग बुझाने वाले यंत्र एबीसी पाउडर प्रकार, सीओ2 प्रकार, पानी का प्रकार, आग का गोला, रेत की बाल्टी और फायर होज आदि का उपयोग कर प्रदर्शन किया गया।

Related Articles