[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी में छात्रों को सौंपी विभिन्न विभागों के अध्यक्षों की जिम्मेदारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी में छात्रों को सौंपी विभिन्न विभागों के अध्यक्षों की जिम्मेदारी

बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी में छात्रों को सौंपी विभिन्न विभागों के अध्यक्षों की जिम्मेदारी

पिलानी : बिरला पब्लिक स्कूल में विजय सभागार में छात्रों का चयन कर उन्हें अलग-अलग विभागों के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। समारोह के मुख्य अतिथि बिरला एजुकेशन ट्रस्ट पिलानी के निदेशक मेजर जनरल एस एस नायर थे। विशिष्ट अतिथि बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी के पूर्व छात्र एवं एवं सेवा लोक सेवा आयोग में नवचयनित माधव गुप्ता थे।

विद्यालय की प्राचार्या काजल मारवाह ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों बिरला शिशु विहार के प्राचार्य पवन वशिष्ठ व बिरला स्कूल पिलानी के प्राचार्य धीरेंद्र सिंह को भी पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया। नव चयनित स्कूल कैप्टन मास्टर अविचल सिंह रावत को मुख्य अतिथि ने, स्कूल वाइस कैप्टन प्रथमेश कुमार को प्राचार्या काजल मारवाह ने, गेम्स कैप्टन हरसहज सिंह धालीवाल को बिरला शिशु विहार के प्राचार्य पवन वशिष्ठ ने, एकेडमिक प्रिफेक्ट अविसाही को बिरला स्कूल पिलानी के प्राचार्य धीरेंद्र सिंह ने पद संबंधित बैज प्रदान किए।

इसी प्रकार वाइस स्पोर्ट्स कैप्टन हरिओम राय को हेड मास्टर सुशांत कुमार बराल ने, मेस प्रिफेक्ट यशवर्धन पांडे को बर्सर महेश चंद पांडे ने, वाइस मैस प्रिफेक्ट आकृत अग्रवाल को हेड मिस्ट्रेस जूनियर सेक्शन मीनाक्षी गौड़ ने, डे स्कॉलर प्रिफेक्ट अतुल्य गुप्ता को विद्यालय के डीओपीसी सदानंद त्यागी ने तथा इवेंट मैनेजमेंट प्रिफेक्ट शब्द बरार को सर्वेश कुमार ने पद संबंधी बैज लगाए। सभी सदनों के स्कूल प्रिफेक्ट और हाउस प्रिफेक्ट को तत्संबंधित हाउस मास्टर व असिस्टेंट हाउस मास्टर्स ने पद चयन किया। मुख्य अतिथि ने छात्रों को पद की गरिमा बनाए रखने और अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए शपथ दिलवाई।

Related Articles