[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बॉर्डर पर ‘पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस’ लिखा गुब्बारा मिला:BSF और अनूपगढ़ पुलिस ने जांच के बाद निकाली हवा, नष्ट किया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीगंगानगर

बॉर्डर पर ‘पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस’ लिखा गुब्बारा मिला:BSF और अनूपगढ़ पुलिस ने जांच के बाद निकाली हवा, नष्ट किया

बॉर्डर पर 'पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस' लिखा गुब्बारा मिला:BSF और अनूपगढ़ पुलिस ने जांच के बाद निकाली हवा, नष्ट किया

अनूपगढ़ : राजस्थान के सीमावर्ती जिले अनूपगढ़ में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर गांव 7 के (बी) के एक खेत में सोमवार सुबह 6.30 बजे पाकिस्तानी गुब्बारा मिला। लाल-सफेद रंग के गुब्बारे पर पर ‘पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस’ लिखा हुआ है। गुब्बारे के साथ करीब एक मीटर लंबा धागा बंधा मिला।

अनूपगढ़ पुलिस थाने के हेड कॉन्स्टेबल रमेश ने बताया- बॉर्डर से सटे गांव 7 के (बी) में किसान सुलखन सिंह पुत्र नायब सिंह को सोमवार सुबह लगभग 6:30 बजे खेत में टॉय ऐरोप्लेन आकार का गुब्बारा मिला। सूचना मिलने पर बीएसएफ और पुलिस के अधिकारी मौके पहुंचे और गुब्बारे की गहनता से जांच की।

गुब्बारे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा हुआ था। जांच के दौरान गुब्बारे के साथ कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। इसके बाद गुब्बारे को मौके पर ही डिस्ट्रॉय कर दिया गया। किसानों से अपील की है कि अगर वह खेत में कोई भी संदिग्ध वस्तु या किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखें तो इसकी सूचना तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को जरूर दें।

अनूपगढ़ जिले के 7 के (बी) गांव में यह गुब्बारा सुबह किसान को मिला।
अनूपगढ़ जिले के 7 के (बी) गांव में यह गुब्बारा सुबह किसान को मिला।
जांच के बाद गुब्बारे की हवा निकाल दी गई और डिस्ट्रॉय कर दिया गया।
जांच के बाद गुब्बारे की हवा निकाल दी गई और डिस्ट्रॉय कर दिया गया।

Related Articles