झुंझुनूं : राजकीय बीडीके अस्पताल में हीट वेव के मरीजों के लिए अलग से वार्ड तैयार किए जा रहे है। इन वार्डों में केवल हीट वेव के मरीजों का इलाज किया जाएगा। वार्डों में एसी और कूलर की व्यवस्था की जाएगी। आगामी दिनों में मौसम विभाग ने हीट वेव की संभावना जताई है। तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच सकता है। ऐसे में हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाएगा।
तेजगर्मी के चलते लू, उल्टी दस्त, तापघात और डायरिया के साथ डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या दोगुनी हो सकती है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड़ की तर्ज पर अलग से वार्ड तैयार करने के आदेश जारी किए है।
इन वार्डों में हिट वेव से ग्रसित मरीजों का इलाज किया जाएगा। झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल में वार्ड का काम शुरू हो गया है।
दवा किट रखने के निर्देश
इसके साथ ही सीएचसी-पीएचसी वाइज दवा किट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। ताकि जरूरत पड़ने पर हीट बेव मरीजों को तुंरत संभाला जा सके। किट में ओआरएस पैकेट, वॉटर सोल्यूशन, आईवी सेट, ग्लव्ज, सीरिंज, नॉर्मल स्लाइन, ग्लूकोमीटर और स्ट्रीप समेत जरूरी दवा रखने को कहा है। साथ ही एंबुलेंस भी तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मई में तेज गर्मी की संभावना है। पारा 45 डिग्री के करीब पहुंच सकता है। इसके साथ गर्म हवां भी चलेगी। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए। ताकि समय हिट वेव से पीड़ित मरीज का समय पर उपचार मिल सके।