[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पाली में डॉक्टर से मारपीट, मामला दर्ज:गाड़ी टकराने की शिकायत करते हुए की मारपीट, आरोपी हिरासत में


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़पालीराजस्थानराज्य

पाली में डॉक्टर से मारपीट, मामला दर्ज:गाड़ी टकराने की शिकायत करते हुए की मारपीट, आरोपी हिरासत में

पाली में डॉक्टर से मारपीट, मामला दर्ज:गाड़ी टकराने की शिकायत करते हुए की मारपीट, आरोपी हिरासत में

पाली : पाली में एक डॉक्टर से सिरफिरे ने मारपीट कर दी। घटना में उनके चेहरे और सिर पर चोटे आई। जिन्हें इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहा उनके कटे होठ पर 5 टांके लगाएं गए। डॉक्टर के सिर में भी चोट लगी। खून से उनका शर्ट खराब हो गया। घटना को लेकर उन्होंने tp नगर थाने में आरोपी के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज करवाई।

मारपीट में घायल बांगड़ हॉस्पिटल के डॉक्टर सुशील बाकोड़िया।
मारपीट में घायल बांगड़ हॉस्पिटल के डॉक्टर सुशील बाकोड़िया।

TP नगर SHO अनिता रानी में बताया कि पाली के बजरंग नगर रहने वाले बांगड़ हॉस्पिटल के सुशील बाकोड़िया पुत्र राधेश्याम बाकोड़िया ने गुरुवार देर शाम को रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि वे कार से अपने घर बजरंग नगर जा रहे थे। इस दौरान घर के निकट जैसे ही उन्होंने कार रोकी। जनता कॉलोनी निवासी प्रकाश पुत्र मांगीलाल आया और बोला कि आपने मेरी गाड़ी को टक्कर मारी दी। इस पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं हुआ है। किस गाड़ी को टक्कर मारी है बताओ। वे कार से उतरने लगे तो आरोपी ने अपने हाथ में पहने लोहे के मुक्के से उनके मुंह पर तीन-चार मुक्के मार दिए। जिससे उनका होंठ फट गया और सिर में भी चोट आई। घटना के बाद आस-पास से लोग दौड़कर आए उन्हें बचाकर इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रोमा वार्ड लेकर पहुंचे। जहां उनके कटे होंठ को ठीक करने के 5 टांके लगवाए गए। घटना को लेकर डॉक्टर ने आरोपी प्रकाश के खिलाफ मारपीट करने और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने रात को आरोपी को शांति भंग में फिलहाल गिरफ्तार किया है। और मामले की जांच शुरू की।

Related Articles