बुहाना एसडीएम हेमंत कुमार ने किया अस्पतालों का औचक निरीक्षण
उदयमंडी में पीएचसी पर 2 कार्मिक नदारद, बीसीएमओ को दिए कार्रवाई के निर्देश

बुहाना : जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देशानुसार बुहाना एसडीएम हेमंत कुमार ने शनिवार को कुहाड़वास और उदयमंडी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने अस्पतालों की व्यवस्थाएं देखीं और रोगियों से भी बातचीत कर फीडबैक लिया। इस दौरान व्यवस्थाएं सुचारु पाई गईं। वहीं उदयमंडी पीएचसी में 2 कार्मिक अनुपस्थित मिले, जिसके संबंध में बीसीएमओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।