[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दरगाह इमामुल ओलिया में हुई फातेहाखानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दरगाह इमामुल ओलिया में हुई फातेहाखानी

दरगाह इमामुल ओलिया में हुई फातेहाखानी

झुंझुनूं : शहर के रोड नंबर दो इमामनगर स्थित दरगाह इमामुल ओलिया के सालाना उर्स में शनिवार को फातेहाखानी हुई। दरगाह गद्दीनशीन पीर जमीर अहमद फारूकी की सदारत में मौलाना सद्दाम रिजवी ने दुआ कराई। लंगर लगाया गया। शाम को बाद नमाज असर चादर पेश की गई। अकीदत के फूल पेश कर दुआ मांगी गई। कव्वालों ने कलाम पेश किए। इस अवसर पर असरार फारूकी, अजकार फारूकी, निसार फारूकी, अंसार फारूकी, आले रसूल फारूकी, एजाज फारूकी, एजाज फारूकी समेत अनेक अकीदतमंद थे।

Related Articles