[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

राजस्थान में बिना परीक्षा लगेंगे शिक्षक, आवेदन दो नवम्बर से


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

राजस्थान में बिना परीक्षा लगेंगे शिक्षक, आवेदन दो नवम्बर से

चयनित शिक्षकों के वांक्षित पद की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों का 75 फीसदी तथा प्रशैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों का 25 फीसदी अंक भार जोडकऱ निर्धारित की जाएगी। वहीं, रिक्त पद के लिए आवेदन भी संबंधित पीईओ स्कूल में करना होगा।

Vidhya Sambal Yojna 2022झुंझुनूं. जिले के सरकारी स्कूलों में खाली शिक्षकों के पदों को इसी माह भर दिया जाएगा। आवेदन से लेकर पद ग्रहण करने तक का पूरा कार्य नवम्बर माह में पूरा हो जाएगा। शिक्षक बनने के लिए किसी प्रकार की लिखित या मौखिक परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी।

विद्या संबल योजना में सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए शिक्षित बेरोजगार एवं सेवानिवृत्त शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे। शिक्षक, विषय अध्यापक, व्याख्याता, शारीरिक शिक्षक, प्रयोगशाला सहायकों के पदों को योजना के तहत भरा जाएगा। सेवानिवृत्त शिक्षकों के साथ ही नए आवेदकों से 2 से 4 नवंबर तक आवेदन मांगे गए हैं।
विभागीय गाइडलाइन के अनुसार 1 नवंबर को जिले के समस्त विद्यालय को विज्ञप्ति जारी कर रिक्तियों का प्रकाशन करने के आदेश दिए गए हैं। 2 नवंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 7 नवंबर तक प्राप्त आवेदनों व दस्तावेजों की स्कूलों द्वारा जांच की जाएगी। प्राप्त आवेदनों की दस्तावेज जांच के बाद अस्थाई वरीयता सूची जारी की जाएगी। 9 नवंबर तक इस अस्थाई वरीयता सूची पर आपत्ति मांगने के बाद 10 नवम्बर को अंतिम वरिष्ठता सूची जारी की जाएगी। इसके बाद 11 नवम्बर को मूल दस्तावेजों की जांच के बाद 12 नवंबर को चयनित शिक्षकों के नियुक्ति आदेश जारी किए जाएंगे और 19 नवंबर तक उनको कार्य ग्रहण करना होगा।
अस्थाई रूप से भरेंगे
इस योजना के माध्यम से रिक्त पदों को अस्थाई तौर पर भरा जाएगा, जिससे पढ़ाई व्यवस्था में सुधार किया जा सके। इसका मकसद भी सरकारी स्कूलों में अध्ययन व्यवस्था में सुधार करना है। स्कूलों में शिक्षक नहीं होने से कई बार धरना प्रदर्शन शुरू हो जाते हैं।
इस प्रकार होगा चयन
संबल शिक्षा योजना में लगाई जाने वाली गेट फैकल्टी का चयन स्कूल स्तर पर गठित कमेटी करेगी। इसमें स्कूल ङ्क्षप्रसीपल व पीईईओ और दो सीनियर टीचर्स की कमेटी इनका चयन करेगी। सीनियर शिक्षक उस स्कूल में नहीं होंगे तो सीबीईओ के माध्यम से दो शिक्षक कमेटी में शामिल होंगे। चयनित शिक्षकों के वांक्षित पद की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों का 75 फीसदी तथा प्रशैक्षणिक योग्यता के प्राप्तांकों का 25 फीसदी अंक भार जोडकऱ निर्धारित की जाएगी। वहीं, रिक्त पद के लिए आवेदन भी संबंधित पीईओ स्कूल में करना होगा।
पद वेतन
व्याख्याता 30 हजार
वरिष्ठ अध्यापक 25 हजार
अध्यापक एल दो व एक 21 हजार
प्रयोगशाला सहायक 21 हजार
शारीरिक शिक्षा शिक्षक 21 हजार 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *