6 नकाबपोश बदमाशों ने दो परिवार के साथ की मारपीट:सोने चांदी के जेवरात और नगदी लूटे, पीड़ितों को कमरे में बंद कर भागे
6 नकाबपोश बदमाशों ने दो परिवार के साथ की मारपीट:सोने चांदी के जेवरात और नगदी लूटे, पीड़ितों को कमरे में बंद कर भागे

सादुलपुर : सादुलपुर में 6 नकाबपोश बदमाशों ने दो घरों में घुसकर परिजनों के साथ मारपीट की और उन्हें एक कमरे में बंधक बनाकर बंद कर दिया। जिसके बाद बदमाश नगदी और सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित परिवार ने बदमाशों के खिलाफ सोमवार शाम को मामला दर्ज कराया। मामला रतनपुरा गांव में रविवार रात 1.20 बजे का है।

थानाधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि कृष्ण कुमार (35) पुत्र भादरराम जाट निवासी रतनपुरा ने रिपोर्ट में बताया कि रविवार रात करीब 1.20 बजे 6 बदमाश उनके घर में घुसे और परिवार के सभी लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद बदमाशों ने सभी परिजनों को हाथ बांधकर कर एक कमरे में बंद कर दिया। बदमाश उनकी पत्नी कृष्णा का एक मंगल सूत्र व कानों के बाली और 6 हजार रूपए नगद लेकर फरार हो गए।
इसके बाद बदमाश मौसी की ढाणी में घूस गए। जहां पर भी बदमाशों ने एक परिवार के साथ मारपीट की और परिवार को बंधक बनाकर वहां से 80 हजार रुपए नगद व 4 पाजेब की जोड़ी, सोने का ओम व अंगूठी बगेर आदि ले गए। जिसके बाद सुबह शोर की आवाज सुन पडोसी शीशराम मौके पर पहुंचे और कमरे को खोलकर सभी को बाहर निकाला। घटना के बाद पीड़ित परिवारों ने बदमाशों के खिलाफ राजगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।