लोक सभा चुनाव को लेकर सीएलजी की हुई बैठक
लोक सभा चुनाव को लेकर सीएलजी की हुई बैठक

खेतड़ी नगर : थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल की अध्यक्षता में बैठक हुई। थानाधिकारी विजय कुमार चंदेल ने कहा की लोक सभा चुनाव में निर्भीक होकर मतदान करे और शत प्रतिशत मतदान करवाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा की लोक सभा चुनाव के साथ ही गणगौर महोत्सव व ईद पर्व भी मनाया जाएगा। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसलिए असमाजिक तत्वों की जानकारी दे।
इस मौके पर बड़ाऊ पूर्व सरपंच फतेसिंह शेखावत ने कहा की बड़ाऊ चौकी पर जवान लगाए जाए, समाज सेवी हरिराम गुर्जर ने ओवर लोड डंपरों पर कार्यवाही की जाए, उन्होंने बताया की मंगलवार देर रात्रि को ओवरलोड डंपर ने बाइक चालक को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, डंपर चालक मौके से फरार हो गया।
थानाधिकारी ने कहा की ओवर लोड वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी साथ ही बड़ाऊ चौकी पर जल्द ही जवान लगाए जायेंगे। साथ ही उन्होंने ऑनलाईन ठगी से किस प्रकार बचा जा सकता है इस बारे में बताया। इस मौके पर सीएलजी सदस्यो ने सीएलजी कार्ड की मांग की।
इस मौके देवता सरपंच रघुवीर सिंह, समाज सेवी सुभाष गुर्जर तातीजा, मनोज श्योराण, शमशेर सिंह, घीसाराम मीणा, निरंजन कौशिक, अशोक गुर्जर, कैप्टन हरपाल सिंह आदि मौजूद थे।