नव वर्ष के स्वागत के लिए ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने बनाई रंगोलिया 51 दीपक प्रचलित नव वर्ष मनाया और बधाई दी
नव वर्ष के स्वागत के लिए ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने बनाई रंगोलिया 51 दीपक प्रचलित नव वर्ष मनाया और बधाई दी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा
फतेहपुर शेखावाटी : लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट द्वारा फतेहपुर आज नववर्ष के आगमन पर अलग-अलग टीमों के द्वारा आज ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने फतेहपुर शेखावाटी के चुणाचौक, गणगौर स्थल चौक में सतरंगी गुलाल द्वारा रंगोली बनाकर दीपक प्रचलित कर कर सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई लड्डू प्रसाद का भोग लगाकर वितरण किया गया।
जिसमें नव संवत्सर महिला मोर्चा समिति के कार्यकर्ताओं ने गणगौर का कुआं चुना चौक बालाजी का मंदिरआदि जगहों पर रंगोलिया बनाई गई जिसमें छोटे-छोटे बच्चे युवा लोक सेवा ज्ञान में ट्रस्ट महिला सभी ने सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए। बालाजी मंदिर के पास उद्घोष के नारे लगाए व सभी को तिलक व चंदन लगाकर नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की गई जिसमें ट्रस्ट की ओर से हरिप्रसाद चमडिया द्वारा लड्डू प्रसाद का भोग लगाया गया।
इस मौके पर किशोर जती, बंशीधर गढ़वाल, दिनेश बियाला, श्याम गॉड, गोविंद सेन, राजकुमार सैनी, प्रमोद शर्मा, बाबू भूतिया, महिला मोर्चा संतोष प्रजापत, माया जांगिड़, पूजा शर्मा, प्रियंका प्रजापत, सीमा चोटिया, जयश्री प्रजापत, पूजा जांगिड़ व आठ वार्डो के प्रमुख कार्यकर्ता आदि कार्यकर्ताएं मौजूद रहे।