[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ईद और गणगौर मेला एक साथ:डीएसपी ने ग्रामीणों के साथ बैठक ली, बोले-आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

ईद और गणगौर मेला एक साथ:डीएसपी ने ग्रामीणों के साथ बैठक ली, बोले-आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाए

ईद और गणगौर मेला एक साथ:डीएसपी ने ग्रामीणों के साथ बैठक ली, बोले-आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाए

नीमकाथाना : इस बार ईद और गणगौर का त्योहार के ही दिन है। नीमकाथाना के सिरोही गांव में गणगौर का कल मेला आयोजित होगा। साथ ही गुहाला और सिरोही में ईद का त्योहार भी मनाया जाता है। जिसको लेकर डीएसपी अनुज डाल ने सीएलजी की बैठक ली। गुहाला पुलिस चौकी में डीएसपी ने बैठक ली।

डीएसपी अनुज डाल ने बताया कि ईद और गणगौर का त्योहार एक साथ है। आपसी भाईचारे के साथ दोनों त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाए। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की ट्रैफिक व्यवस्था, असामाजिक तत्वों सहित अनेक मांगे थी, जिस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। दोनों त्योहारों को लेकर पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता लगाया जाएगा।

गांव सिरोही में 11 और 12 अप्रैल को गणगौर मेला आयोजित होगा। राजपूतों की कोटड़ी से ईशर गणगौर की झलकियों के साथ सवारी निकाली जाएगी। वहीं 12 अप्रैल को विशाल कुश्ती दंगल होगा। एक लाख रुपए की कुस्तियां होगी।

Related Articles