डॉ अर्षा चौधरी ने पीएचसी घरडाना पंहुचकर प्रदान की गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सुरक्षित मातृत्व सेवाएं
पीएचसी पर 53 मरीजों को मिला लाभ तो ग्राम वासियों ने जताया आभार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अर्षा चौधरी ने मंगलवार को गर्भवती महिलाओं के लिए पीएमएसएमए सत्र में पीएचसी घरडाना में अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान की। इस अवसर पर आए कुल 57 मरीजों में से 37 गर्भवती महिलाओं की खून और अन्य जांचे कर उन्हें सुरक्षित मातृत्व के लिए परामर्श और दवाएं दी गई। 4 गर्भवती महिलाओं में खून की कमी के चलते आईरन सुकरोज दीए गए। इस अवसर प्रदान पीएचसी पर निजी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की सेवाओं से खुश होकर ग्राम वासियों ने डॉ अर्षा चौधरी का स्वागत और अभिनंदन किया। स्टॉफ ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डा दुलीचंद चौधरी, डॉ अशोक चौधरी एवम् स्टॉफ मौजूद रहे।
सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि खुशी की बात है कि पीएचसी घरडाना पर डॉ अर्षा चौधरी की निशुल्क सेवाओ से आस पास की गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व सेवाएं उपलब्ध हो सकेंगी। मंगलवार को सेवाए देने के बाद डॉ अर्षा चौधरी ने बताया कि पीएचसी घरडाना पर निशुल्क सेवाएं प्रदान कर उन्हें बहुत खुशी और संतोष की अनुभूति हुई है। वह आगामी माह में भी इस सत्र में अपनी सेवाएं हर माह 9 तारीख को पीएमएसएमए सत्र में निशुल्क प्रदान करती रहेंगी। उन्होनें बताया कि वह अपने ससुर कैप्टन चेतराम और पति डॉ अशोक चौधरी की इच्छा से अनुरूप अपने खुद के गांव घरडाना की पीएचसी को चुना था।