जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग की सेक्टर स्तरीय बैठकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गए। विभाग के उपनिदेशक बिजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि चिड़ावा, मंड्रेला, बख्तावरपुरा, बबाई, गोठड़ा, त्योंदा, बड़ागांव, टीटनवाड़, चंवरा, पीपली, काजड़ा, तुरकानी जोहड़ी, नुआ, बगड़ आदि अनेक स्थानों पर आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने मतदान करने और करवाने का संकल्प लिया, वोटर हेल्पलाइन एप और सी विजिल एप डाउनलोड किया और मतदान जागरूकता के गीत गाकर रैली का भी आयोजन किया गया।