आईटी विभाग के नोटिस के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, पीएम का पुतला दहन कर की नारेबाजी
आईटी विभाग के नोटिस के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, पीएम का पुतला दहन कर की नारेबाजी

नीमकाथाना : कांग्रेस पार्टी को 1823.08 करोड़ रुपए के आईटी नोटिस के मामले में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर नीमकाथाना जिला मुख्यालय पर पीएम नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन कर नारेबाजी कर विरोध जताया गया। वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया।
सीकर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनिता गठाला ने कहा कि जब से देश में इंडिया गठबंधन बना है, भाजपा नेताओं के इशारे पर संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर विपक्ष के नेताओं व पार्टियों को परेशान करने की घटनाएं बढ़ गई है। गठला ने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का पूरे देश में इंडिया गठबंधन विरोध कर रहा है। केंद्र सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है।
आयकर, सीबीआई व ईडी का दुरूपयोग के मामले बढ़े हैं। विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि कांग्रेस केंद्र की गलत नीतियों पर विरोध करेगी।
प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर नीमकाथाना में पीएम नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन कर नारेबाजी के जरिए विरोध जताया गया। प्रदर्शन में इंडिया एलायंस गठबंधन के उम्मीदवार अमराराम, जिला कांग्रेस महासचिव डॉ. कुलदीप ढ़ाका, महिपाल ढ़ाका, प्रवीण जाखड, राजेन्द्र यादव, नरेश टेलर, लोकेश मीणा व बलदेव यादव आदि लोग थे।