गावड़ी में दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत:17 वार्षिक युवक की मौत, तीन घायल एक जयपुर रेफर
गावड़ी में दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत:17 वार्षिक युवक की मौत, तीन घायल एक जयपुर रेफर

नीमकाथाना : नीमकाथाना इलाके के सदर थाना अंतर्गत गांवड़ी में दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक पर सवार एक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक 17 वर्षीय अरुण और उसका साथी करण बाइक पर सवार होकर नीम का थाना से गावड़ी की तरफ अपने घर जा रहे थे। वहीं गावड़ी की तरफ तरफ से नीमकाथाना की और दूसरी बाइक आ रही थी। तभी दोनों बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
हादसे में बाइक पर सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नीमकाथाना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गावड़ी निवासी अरुण और उसका साथी करण और दूसरी बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को नीमकाथाना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां गंभीर हालत होने पर अरुण को जयपुर के लिए रेफर किया गया। रास्ते में अरुण ने दम तोड़ दिया। वहीं अरुण के साथी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। दूसरी और दूसरी बाइक पर सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ, उसे भी नीमकाथाना जिला अस्पताल से जयपुर के लिए रेफर किया गया।
घटना की सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची घटनास्थल का जायजा लिया और गावड़ी निवासी मृतक अरुण के शव को नीमकाथाना जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।