रास्ता रोककर महिला से की मारपीट:चाय देने के लिए जा रही थी खेत, मंगलसूत्र छीनकर भागे बदमाश
रास्ता रोककर महिला से की मारपीट:चाय देने के लिए जा रही थी खेत, मंगलसूत्र छीनकर भागे बदमाश

सीकर : खेत में जा रही महिला का रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला सामने आया है। महिला अपने पिता को चाय देने के लिए खेत जा रही थी। इस दौरान आरोपियों ने मारपीट की। घटना सीकर जिले के दांतारामगढ़ थाना क्षेत्र की है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में सरिता देवी (32) साल निवासी कल्याणपुरा, दांतारामगढ़ ने बताया कि महिला अपने पिता को चाय देने के लिए खेत रही थी। इस दौरान बीच रास्ते में 5-6, आरोपियों ने महिला का रास्ता रोक कर मारपीट की। आरोपी महिला के गले में पहना 20 हजार का मंगलसूत्र लेकर भाग गए।
महिला ने मारपीट करने पर शोर मचाया तो महिला का पिता व खेतों में काम कर रहे आस-पास के किसान महिला के पास आ गए। वहीं इस मामले में सरोज देवी (27) ने क्रॉस मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि सरिता देवी ने 4-5 लोगों के साथ घर में घुसकर मारपीट की है और सरोज देवी के ससुर की जेब से 2 हजार रुपए निकाले हैं।
फिलहाल दांतारामगढ़ थाना पुलिस ने नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल बंशीधर कर रहे हैं।