दिव्यांग मतदाताओं ने रैली निकाल कर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश
दिव्यांग मतदाताओं ने रैली निकाल कर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : जिले में लोकसभा आम चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान प्रतिशत के लिए स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को चिड़ावा के ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय, राजकीय अंबेडकर छात्रावास चिड़ावा एवं महरमपुर के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान ब्लॉक विकास अधिकारी प्रभुलाल डामोर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी डॉ. ममता पूनियां, सांख्यिकी अधिकारी रणसिंह ने दिव्यांग जन मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर पंचायत समिति परिसर से रवाना किया। राष्ट्रीय पेरा खिलाड़ी एवं जिला पीडब्लूडीएस आईकॉन अरूण दाधीच ने दिव्यांग मतदाता को मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई।