पत्थर की खदान में ब्लास्टिंग, दो मजदूर घायल:दोनों के एक-एक पैर बुरी तरह क्षत-विक्षत, अचानक बारूद फटने से हुआ हादसा
पत्थर की खदान में ब्लास्टिंग, दो मजदूर घायल:दोनों के एक-एक पैर बुरी तरह क्षत-विक्षत, अचानक बारूद फटने से हुआ हादसा

जनमानस शेखावाटी ब्यूरो चीफ : आज़ाद अहमद खान
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के धीरजपुरा गांव में गुरुवार को खदान के पत्थर तोड़ते समय बारूद फटने से हादसा हुआ है। इस दौरान पत्थर तोड़ रहे दो मजदूर घायल हो गए, जिनकी हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया। हादसा इतना भयंकर हुआ कि खदान में कार्य कर रहे दोनों मजदूरों के एक-एक पैर बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए।
जानकारी के अनुसार धीरजपुरा के बालाजी स्टोन क्रैसर पर खदानों में पत्थर निकाल कर पिसाई करने का काम किया जाता है। खदानों से पत्थर निकालने के लिए पहाड़ी में हॉल बनाकर बारूद भर दिया जाता है। इसके बाद ब्लास्टिंग होने के पत्थर को तोड़ने के लिए मशीन से ड्रिलिंग की जाती है। गुरुवार दोपहर को त्यौंदा निवासी बसंत शर्मा (44) पुत्र सत्यनारायण शर्मा व नालपुर निवासी जसवंत सिंह (45) पुत्र जयराम मशीन से खदान में पत्थर तोड़ने के लिए ड्रिलिंग कर कर रहे थे। इस दौरान अचानक पत्थरों में चिंगारी उठने से पहले से मौजूद बारूद के गुल्ले में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्टिंग के सम्पर्क में आने से बसंत शर्मा व जसवंत घायल हो गए।

इस दौरान ब्लास्टिंग होने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तथा दोनों घायलों को खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में लाया गया। इस दौरान दोनों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पर मेहाड़ा थानाधिकारी राजवीर सिंह शेखावत व खेतड़ी एसआई बनवारीलाल यादव मौके पर पहुंचे तथा घटना के बारे में जानकारी जुटाई।
थानाधिकारी राजवीरसिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया से खदान में पत्थर तोड़ते समय हादसा होने की बात सामने आई है। खदान में कार्य करने वाले अन्य लोगों से मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। हादसे में दोनों घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया है। पीड़ित के परिजनों की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।