SFI प्रदेशाध्यक्ष बोले- इंडिया एलायंस के साथ हमारा संगठन:सीकर में गठबंधन होगा या नहीं संगठन तय करेगा, मोदी सरकार छात्र विरोधी
SFI प्रदेशाध्यक्ष बोले- इंडिया एलायंस के साथ हमारा संगठन:सीकर में गठबंधन होगा या नहीं संगठन तय करेगा, मोदी सरकार छात्र विरोधी

सीकर : स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया SFI के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष जाखड़ ने कहा कि राजस्थान और पूरे देश का एसएफआई संगठन इंडिया एलायंस के साथ है। लोकसभा चुनाव में सीकर लोकसभा सीट की स्थिति जो भी रहेगी एसएफआई इंडिया एलायंस के साथ रहेगा। हालांकि, सीट पर माकपा की क्या भूमिका रहती है यह संगठन तय करेगा।
सीकर के किशन सिंह ढाका भवन में मीडिया से बात करते हुए जाखड़ ने कहा कि एसएफआई की ओर से ढाका भवन में 36वें जिला स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर से SFI संगठन से जुडे़ स्टूडेंट्स और पदाधिकारी मौजूद रहे। सम्मेलन का उद्घाटन माकपा के पूर्व विधायक कामरेड अमराराम ने शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया।
नई शिक्षा नीति से निजीकरण बढ़ेगा
सुभाष जाखड़ ने कहा कि मोदी सरकार नई शिक्षा नीति 2020 लाई है, जिससे शिक्षा का निजीकरण तेजी के साथ बढ़ेगा। नई शिक्षा नीति से गरीब, मजदूर और किसान का बच्चा शिक्षा से वंचित होगा। नई शिक्षा नीति को हम पूरी तरह नकारते हैं।
नई शिक्षा नीति सार्वजनिक शिक्षा को चौपट करना चाहती है जो हम कभी भी होने नहीं देंगे। शिक्षा नीति के विरोध में आगामी दिनों में देश भर में एसएफआई संगठन द्वारा विरोध-प्रदर्शन किए जाएंगे।
अग्निवीर योजना युवाओं का भविष्य खराब कर रही
जाखड़ ने कहा कि मोदी सरकार हमेशा गरीब बच्चों के विरोध में रही है। मोदी ने नई शिक्षा नीति लाकर गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित रखने की कोशिश की है। मोदी सरकार अग्निवीर योजना लाई जो देश के युवाओं का भविष्य खराब कर रही है।
सरकार से मांग है कि जिस तरह पहले आर्मी की भर्ती होती थी उसी तरीके से भर्ती को फिर से शुरू किया जाए। जाखड़ ने कहा कि पिछले 3 साल से प्रदेश के लाखों स्टूडेंट्स को छात्रवृत्ति भी नहीं मिली। देश मे हर रोज स्टूडेंट्स में साथ अन्याय हो रहा है। मोदी सरकार ने स्कूलों, कॉलेजों को धार्मिक स्थल बना दिए हैं।