[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खुदाई में निकली जैन तीर्थंकर की प्राचीन प्रतिमा:गोपालपुरा के ग्रामीणों ने की पुरातत्व विभाग से सर्वेक्षण की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खुदाई में निकली जैन तीर्थंकर की प्राचीन प्रतिमा:गोपालपुरा के ग्रामीणों ने की पुरातत्व विभाग से सर्वेक्षण की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

खुदाई में निकली जैन तीर्थंकर की प्राचीन प्रतिमा:गोपालपुरा के ग्रामीणों ने की पुरातत्व विभाग से सर्वेक्षण की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

चुरू : चूरू जिले की सुजानगढ़ तहसील का गांव गोपालपुरा बीते कई दिनों से चर्चा में है। वजह है गांव के खनन इलाके में खुदाई के दौरान निकली जैन तीर्थंकर की प्राचीन प्रतिमा। अब गांव के लोग मूर्ति निकलने वाले स्थान पर मंदिर बनाने की मांग कर रहे हैं। मामले को लेकर सरपंच सविता राठी की अगुवाई में गुरुवार दोपहर गांव की दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी को पांच अलग-अलग ज्ञापन सौंपे।

ज्ञापन में लिखा है कि गांव अति प्रचीन है। गांव में खनन के दौरान पुरा अवशेष मिलते रहते हैं। गांव महाभारत काल खंड में गुरु द्रोणाचार्य की तपोस्थली रहा है। जिसके अवशेष आज भी मौजूद हैं। गांव में पुरातत्व विभाग द्वारा सर्वेक्षण करवाया जाए।

ग्रामीण मोहनलाल, केशाराम, धर्माराम, छोटूराम व श्रवणराम ने बताया कि गांव के खनन इलाके में पांच दिन पहले खनन के दौरान जैन समाज के सातवें तीर्थंकर सुपार्श्वनाथ भगवान की प्राचीन प्रतिमा निकली थी। इसके बाद प्रशासन ने मूर्ति को अपने कब्जे में लेकर सोमवार को उसे सुजानगढ़ के सदर थाने में सुरक्षित रखवा दिया था। अब गांव के लोग फाल्गुन के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को निकली जैन तीर्थंकर की प्रतिमा को भगवान सुपार्श्वनाथ के केवल्य ज्ञान को जोड़ कर देख रहे हैं। जैन तीर्थंकर को इसी दिन केवल्य ज्ञान प्राप्त हुआ था। यही वजह है कि ग्रामीण मूर्ति को गांव में मंदिर बनाकर स्थापित करने की मांग कर रहे हैं।

ज्ञापन सौंपते समय उप सरपंच गणपतदास स्वामी, निरंजन शर्मा, रूपाराम खीचड़, तिलोकाराम, विक्रम चोयल, राधा मेघवाल, भगवती देवी,गोविंद व भंवराराम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles