ट्रेन के आगे आने से सिपाही की मौत:पुलिस कैंटीन में चाय पी, फोन पर बात करते करते बाहर निकले, ट्रैक पर पड़ा मिला शव
झुंझुनूं जिले में ट्रेन के आगे आने से एक सिपाही की मौत हो गई। पुलिस कैंटीन में चाय पीकर फोन पर बात करते-करते बाहर निकला था। उसके बाद रेलवे ट्रैक पर सिपाही का शव पड़ा मिला।

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं में ट्रेन के आगे आने से कांस्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई। घटना गुरुवार सुबह 4ः40 की है। कॉन्स्टेबल डयूटी पर था। मृतक सुनील (47) पुत्र जगनाराम झुंझुनूं के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के बड़सरी गांव का रहने वाले थे।
करीब डेढ़ साल से झुंझुनूं पुलिस लाइन में तैनात हैं। पुलिस के अनुसार सुनील ने रोजाना की तरह करीब 4 बजे पुलिस लाइन की कैंटीन में चाय पी। उसके बाद चाय पीते-पीते फोन पर बात करते हुए निकल गए। काफी देर तक वापस नहीं आने पर शक हुआ। उनके साथी ढूंढने के लिए निकले तो पुलिस लाइन के सामने ट्रैक पर शव पड़ा मिला।
पुलिस के अनुसार सुनील की मौत सुबह 4ः40 बजे पुलिस लाइन के सामने से गुजरने वाली सैनिक एक्सप्रेस ट्रेन के आगे से हुई है। पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनाें को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के साथ मौत के दूसरे कारणों की भी जांच कर रही है। कॉन्स्टेबल सुनील 1999 में पुलिस में भर्ती हुए थे। उनका एक बेटा एक बेटी है। पत्नी गृहिणी है। लड़की की डेढ़ साल पहले शादी हो चुकी है। बेटा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है। सुनील का करीब दो साल पहले झालावाड़ा से खेतड़ी ट्रांसर्फर हुआ था। वहां से करीब डेढ़ साल पहले झुंझुनूं पुलिस लाइन में आ गए थे। जबकि मृतक की फेमिली 5-7 दिन पहले ही झुंझुनूं रहने आई थी।