कॉलेज में नशा मुक्ति अभियान की दी जानकारी:युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील, प्रतिभाशाली छात्रा को दी स्कूटी
कॉलेज में नशा मुक्ति अभियान की दी जानकारी:युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील, प्रतिभाशाली छात्रा को दी स्कूटी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विकास शर्मा
बुहाना : बुहाना कस्बे के राजकीय कॉलेज में सोमवार को नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। प्राचार्य की डाॅ. सुरेंद्र सिंह यादव अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को नशे जैसी बुराइयों से दूर रहने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम अधिकारी सहायक आचार्य डॉ. अनिल मावर ने बताया कि वर्तमान समय में युवा वर्ग मोबाइल की लत का शिकार होने से अपराध की ओर बढ़ रहा है। यह युवाओं के भविष्य के लिए सही नहीं है।
कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन के प्रति जागरूकता पैदा करने का संदेश प्रदान करते हुए काॅलेज के विधार्थियों को मतदाता जागरूकता के लिए शपथ दिलाई गई। डॉ. अनिल मावर ने मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा ख़ुशी यादव को कालीबाई भील छात्रवृत्ति योजना के तहत स्कूटी प्रदान की गई है। इस मौके पर सहायक आचार्य डॉ अनिल मावर, राकेश कुमार, राकेश कालावत, डॉ विना रानी, डॉ संतोष शर्मा, कमल कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।