साइकिल वितरण समारोह आयोजित
साइकिल वितरण समारोह आयोजित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिमला में शुक्रवार 15 मार्च को साइकिल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी सवाई सिंह यादव थे।अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉ जगदीप यादव ने की। विशिष्ट अतिथि आइना ए शेखावाटी के प्रधान संपादक रामानंद शर्मा थे। संचालन राजेन्द्र सिंह वरिष्ठ अध्यापक ने किया।
इस अवसर पर विद्यालय कि 13 छात्राओं को साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सवाई सिंह यादव ने कहा कि राजस्थान सरकार कि यह एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके तहत बालिकाएं अपने घर से साइकिल पर बैठकर विद्यालय में आ सकेंगी अब उन्हें पैदल नहीं आना होगा राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए सभी छात्रों को पाठ्य पुस्तक ड्रेस साइकिल आदि वितरण करती हैं। रामानंद शर्मा ने कहा की सरकारी स्कूलों में स्टाफ पूर्ण शिक्षित होता है तथा यहां पर आने वाले बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तक मिलती हैं ड्रेस मिलती हैं घर से आने को जाने के लिए ट्रांसफर वाउचर मिलता है तथा मिड डे मील के तहत मुफ्त में भोजन मिलता है तथा दूध मिलता है इसलिए हमें अधिक से अधिक बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाना चाहिए। धन्यवाद ज्ञापित प्रधानाचार्य जगदीप यादव ने किया।इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद विकास वीरेंद्र सिंह करण सिंह वीरेंद्र बेनीवाल विकास कुमार सत्यवीर गिरवर सिंह सहित सभी स्टाफ सदस्य व अभिभावक मौजूद थे।