किसानों की समस्याओं का संवेदनशीलता से हो निस्तारण : सहारण
ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में सुनी जन समस्याएं, विधायक हरलाल सहारण, जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, प्रधान दीपचंद राहड़, सीईओ मोहनलाल खटनावलिया, एसडीएम बिजेंद्र सिंह, जिला उप प्रमुख महेंद्र न्यौल, तहसीलदार चंद्रशेखर सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित, जिला कलक्टर सत्यानी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा - जनसुनवाई प्रकरणों का टाइमलाइन निर्धारित कर करें निस्तारण
चूरू : चूरू विधायक हरलाल सहारण ने कहा है कि किसानों की समस्याओं का संवेदनशीलता से निस्तारण हो। किसानों के फसल मुआवजें के प्रकरणों में समुचित जांच हो और उन्हें उचित लाभ मिले। फसल बीमा कंपनियों द्वारा किसी प्रकार की गड़बड़ी न की जाए और किसानों को उनका हक मिले।
चूरू पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी, सीईओ मोहनलाल खटनावलिया, चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, चूरू तहसीलदार चंद्रशेखर टांक सहित अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान चूरू विधायक हरलाल सहारण, प्रधान दीपचंद राहड़, जिला उप प्रमुख महेन्द्र न्यौल सहित जनप्रतिनिधियों ने भी आमजन के अभाव-अभियोग रखे। सहारण ने कहा कि कृषि विभाग के अधिकारी बीमा कंपनी प्रतिनिधियों से चर्चा कर किसानों की परेशानियों का समाधान करें और प्रयास करें कि किसानों की शिकायतों का संतुष्टि स्तर तक निस्तारण हो। इस अवसर पर किसानों ने भी अपनी समस्याएं जिला कलक्टर सत्यानी के समक्ष रखीं।
जिला कलक्टर पुष्पा सत्यानी ने जनसुनवाई करते हुए अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का टाइमलाइन निर्धारित कर निस्तारण करें और किसी प्रकार की पेंडेंसी नही रखें। जनसुनवाई को गंभीरता से लें। आमजन को होने वानी असुविधा के प्रति संवेदनशील रहते हुए उनकी शिकायतों का यथाशीघ्र व सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ समाधान करें।
उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन आमजन की समस्याओं को लेकर गंभीर है। किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों में व्यक्तिगत रूप से रूचि लेते हुए निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाएं। जल जीवन मिशन अन्तर्गत उपकरण उपलब्धता व कनेक्शन सही व समुचित हों। इसी प्रकार सफाई व्यवस्था उचित रूप से हो और शहर के सौन्दर्यकरण पर ध्यान दें।
सीईओ मोहनलाल खटनावलिया ने कहा कि अधिकारी निर्देशानुसार प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करें और अपने दायित्वों के प्रति गंभीरता रखें।
एसडीएम बिजेन्द्र सिंह ने कहा कि जनसुनवाई करते हुए आमजन के परिवाद सुने और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने चूरू उपखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित अन्नपूर्णा रसोईयों, पीएचसी, सीएचसी सहित चिकित्सा संस्थानों, सफाई व्यवस्था, कचरा प्रबंधन सहित बिन्दुओं के बारे में जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इसी के साथ उन्होंने लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारियों की चर्चा करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता के लागू होने के साथ ही संपादित की जाने वाली गतिविधियों की पूर्व तैयारी रखें और एक टीम के रूप में काम करें। दीवारों, आरओबी, पुलिया सहित सार्वजनिक स्थानों पर प्रचार सामग्री का चिन्हीकरण करवा लें और आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप गतिविधियां संपादित करने के निर्देश देते हुए उन्होंने बूथ लेवल कार्ययोजना के क्रियान्वयन की बात कही। उपखंड में मतदान प्रतिशत 75 से अधिक हो, इसके लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाते हुए काम करें।
तहसीलदार चंद्रशेखर टांक ने राजस्व संबंध शिकायतें सुनीं और आवश्यक कार्यवाही करते हुए उचित निस्तारण की बात कही। इस दौरान उन्होंने फसल बीमा क्लेम, अतिक्रमण सहित विभिन्न प्रकरणों पर सुनवाई की।
जनसुनवाई के दौरान विकास अधिकारी प्रवीण सोनी, कृषि विस्तार संयुक्त निदेशक जगदेव सिंह, एपीआरओ मनीष कुमार, बीसीएमओ डॉ जगदीश भाटी, रतननगर ईओ डॉ अशोक कुमार, सीबीईओ ओमदत्त सहारण, सीडीपीओ शकुंतला खटावला, सीडीपीओ शिवराज सिंह, एक्सईएन पूर्णिमा यादव, सुपरवाइजर कृष्णा, सांख्यिकी सहायक निदेशक पूजा मीणा, प्रोग्रामर राजेन्द्र कुमार, निजी सहायक सुरेश कुमार, एक्सईएन प्रेम कुमार, डॉ सुनिल मेहरा, मनीष जाखड़, राजेश कुमार, पवन पारीक, मुकेश कुमार, चंचल कुमारी, आरपी श्यामसुन्दर पूनिया, संजय पूनिया, दीपचंद यादव सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।