सीकर में जानलेवा हमले का आरोपी पकड़ा:5 माह से महाराष्ट्र में फरारी काट रहा था, गांव आते ही गिरफ्तार किया
सीकर में जानलेवा हमले का आरोपी पकड़ा:5 माह से महाराष्ट्र में फरारी काट रहा था, गांव आते ही गिरफ्तार किया

सीकर : सीकर की रानोली थाना पुलिस ने जानलेवा हमला करने के मामले में 5 महीने से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल अब पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
रानोली थानाधिकारी उमराव सिंह ने बताया कि 12 अक्टूबर को सरदार सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह एसएसबी में नौकरी करता है। जिसकी पोस्टिंग बिहार के किशनगंज में थी। सरदार सिंह 5 सितंबर को 44 दिन की छुट्टी पर गांव आया हुआ था। इससे करीब 1 साल पहले सरदार सिंह की बालाजी रेस्टोरेंट के मुकेश से कहासुनी हुई थी। जिसके चलते मुकेश सरदार सिंह से रंजिश रखने लगा। 11 अक्टूबर को जब सरदार सिंह पेट्रोल पंप से पेट्रोल डलवा कर मुकेश के रेस्टोरेंट के तरफ पहुंचा तो वहां मुकेश खड़ा था।
जहां मुकेश पुरानी बात को लेकर बातचीत करने लगा। इसी बीच वहां रघुनाथ और बनवारी आए। जिन्होंने जान से मारने की नीयत से सरदार सिंह पर लाठी और सरिए से जानलेवा हमला किया। जिससे सरदार सिंह बेहोश हो गया। बदमाश उसे मरा हुआ समझकर वहां से चले गए। थानाधिकारी उमराव सिंह के अनुसार मामले में आरोपी बनवारीलाल (37) पुत्र धूड़ाराम जाट निवासी पलसाना घटना के बाद से फरार चल रहा था। हाल ही में पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने गांव आया हुआ है। जहां पुलिस ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया।