छह संस्थानों और 3 निजी डॉक्टरों का सम्मान:पीएमएसएमए अभियान में बेहतरीन कार्य करने पर मिला सम्मान
छह संस्थानों और 3 निजी डॉक्टरों का सम्मान:पीएमएसएमए अभियान में बेहतरीन कार्य करने पर मिला सम्मान

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : पीएमएसएमए अभियान के तहत वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ट सेवाएं देने पर 6 संस्थानों और 3 निजी डॉक्टरों का सम्मान किया गया। समारोह सीएमएचओ सभागार में हुआ। कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ दयानंद सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल श्रेणी में 4968 सुरक्षित प्रसव सेवाएं प्रदान करने पर बीडीके अस्पताल को सम्मानित किया गया, जो पीएमओ डॉ संदीप पचार और एमसीएच प्रभारी डा पुष्पा रावत ने प्राप्त किया। उप जिला अस्पताल श्रेणी में 1787 डिलीवरी के लिए एस डी एच चिड़ावा को मिला जो पीएमओ डॉ सुमनलता कटेवा ने प्राप्त किया। सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र श्रेणी में 650 संस्थागत प्रसव करवाने पर सीएचसी उदयपुर वाटी को सम्मानित किया गया।
इस कड़ी में पीएचसी श्रेणी में 328 संस्थागत प्रसव की सेवाएं प्रदान करने पर पीएचसी देवरोड़ और 213 डिलीवरी के लिए पीएचसी काजडा को सम्मानित किया गया। साथ ही यूपीएचसी नवलगढ़ को जिले में सर्वाधिक 1013 एएनसी सेवाएं प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया।
तीन डॉक्टर सम्मानित
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत झुंझुनूं के बसंत विहार में स्थित यूपीएचसी में निशुल्क सेवाएं प्रदान करने के लिए स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ अर्षा चौधरी को सम्मानित किया गया। वही यूपीएचसी खोरा मोहल्ला में निशुल्क सेवाएं प्रदान करने के लिए डॉ संगीता उदयपुरिया और पीएचसी केड में निशुल्क सेवाएं देने के लिए डॉ उर्मिला चौधरी को सम्मानित किया गया।
डॉ पुष्पा रावत ने मातृ मृत्यु दर में आई जबरदस्त कमी पर खुशी जाहिर करते कहा कि यह सब इन अभियान की सफलता का प्रमाण है। डॉ अर्षा चौधरी ने सर्वाइकल कैंसर को बड़ी चुनौती के रूप में मानते हुए इसके टीकाकरण पर जोर देने का अहवाहन किया। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ विक्रम सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ महेश कडवासरा, संजीव महला सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी एवम् फील्ड का स्टॉफ मौजूद रहा।