नवलगढ़ के जिला अस्पताल में खुलेगी पुलिस चौकी:मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक में हुई समस्याओं पर चर्चा, डॉक्टर्स के कमरों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
नवलगढ़ के जिला अस्पताल में खुलेगी पुलिस चौकी:मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक में हुई समस्याओं पर चर्चा, डॉक्टर्स के कमरों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : नवलगढ़ के जिला अस्पताल में गुरुवार को एमआरएस की मीटिंग विधायक विक्रमसिंह जाखल की अध्यक्षता में हुई। विधायक विक्रमसिंह जाखल ने कहा कि अस्पताल परिसर में जल्द ही पुलिस चौकी खोली जाएगी, ताकि यहां पर रोगियों व उनके साथ आने वाले लोगों की सुरक्षा हो सके।
उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के कमरों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाएंगे। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि पर्ची काउंटर पर भीड़ कम की जाए। उन्होंने कहा कि अस्पताल का पूरा स्टाफ सहज रहकर रोगियों के हितों के लिए काम करें, ताकि यहां पर आने वाला प्रत्येक रोगी राहत महसूस करे।
पीएमओ डॉ. सुनील सैनी ने मीटिंग में नवलगढ जिला अस्पताल में एमआरएस फंड से किए जाने वाले विकास कार्यों के बारे में बताया। डॉ. गोपीचन्द जाखड़ ने जिला अस्पताल में पुलिस चौकी खुलवाने बात रखी। डॉ. सुनील सैनी ने बताया कि अति शीघ्र ही जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि भंडार खोला जाएगा, जिसमे लोगों को उचित मूल्य में दवाइयां मिलेगी। रेडियो ग्राफर महेश यादव ने जिला अस्पताल में बड़ी एक्सरे मशीन लगवाने की मांग।
इस दौरान पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी, बीसीएमओ डॉ. प्रहलाद चोधरी, डॉ नवल सैनी, डॉ. सुरेश भास्कर, डॉ. साजिद पठान, डॉ. रोहित चोधरी, डॉ. नेहा, डॉ. सुभीता, सहायक लेखाधिकारी दिनेश चेजारा, नरेंद्र सैनी, अरुण जोशी, नर्सिंग अधीक्षक रमेशचंद शर्मा, नरोत्तम यादव, पार्षद हितेश थोरी और संदीप थाकन आदि मौजूद थे।