[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

6 साल बच्चे को पेन से आंख में लगी चोट:मासूम की आंख की रोशनी गई; गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल के सामने किया प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

6 साल बच्चे को पेन से आंख में लगी चोट:मासूम की आंख की रोशनी गई; गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल के सामने किया प्रदर्शन

6 साल बच्चे को पेन से आंख में लगी चोट:मासूम की आंख की रोशनी गई; गुस्साए ग्रामीणों ने स्कूल के सामने किया प्रदर्शन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

चिड़ावा : चिड़ावा के निकट धत्तरवाला ग्राम पंचायत के गांव जाखड़ा के सरकारी स्कूल में एक बच्चे की गलती से पेन लगने से बच्चे की आंख की रोशनी चली गई। 22 फरवरी को जाखड़ा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गांव के सत्यवीर सिंह लाम्बा का छह वर्षीय पुत्र दीपक कक्षा में बैठा हुआ था।

इसी दौरान उसके पास बैठे सहपाठी के पेन से दीपक के एक आंख में चोट लग गई। उस वक्त कक्षा में मौजूद अध्यापक ने दीपक के आंख को पानी से साफ करवा दिया। इसके बाद परिजनों ने बच्चे को मंड्रेला चेक करवाया।

मंड्रेला दिखाने के बाद बच्चे को झुंझुनूं में नेत्र रोग विशेषज्ञ को दिखाया गया। उन्हें डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की आंख की रोशनी चली गई है। इसके बाद परिजनों ने बच्चे को जयपुर के एसएमएस में दिखाया। वहां भी डॉक्टर ने यही जवाब दिया। बताया जाता है कि बच्चे का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहां पर उसकी आंख के दो ऑपरेशन हो चुके है। चोट की वजह से उसकी दूसरी आंख पर संक्रमित हो रही है ।

गुरुवार को ग्रामीणों ने स्कूल के सामने किया प्रदर्शन
गुरुवार को ग्रामीणों ने स्कूल के सामने किया प्रदर्शन

ग्रामीणों का प्रदर्शन, अधिकारियों ने करवाया शांत

ग्रामीणों को जब घटना का पता चला तो गुरुवार को ग्रामीणों ने स्कूल के आगे प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर सीबीईओ चिड़ावा कैलाशचन्द्र शर्मा और मंड्रेला थाने के स्टाफ ने पहुंचकर पंचायत के मौजूद लोगों की उपस्थिति में समझौता वार्ता करके बच्चे के उचित इलाज की व्यवस्था पर सहमति करवाई। पीड़ित दीपक के तीन बड़ी बहन है और पिता सत्यवीर सिंह खेती करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे है।

इस अवसर पर पूर्व सरपंच शीशराम धतरवाल, पंचायत समिति सदस्य रोहिताश धांगड़, पूर्व उप सरपंच सुरेश डांगी, गुलाब सिंह डांगी, सत्यवीर सिंह लाम्बा, रमेश लाम्बा, रामनिवास लाम्बा, कप्तान दयानंद, महिपाल, अनिल पूनिया, जमनलाल, शुभान काजी, जाफर, बृजलाल काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles